कोशी महोत्सव, बिहार दिवस व जिला स्थापना दिवस से संबंधित बैठक सम्पन्न

सहरसा:-मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार के अध्यक्षता में कोशी महोत्सव मनाए जाने की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित हुई।           कोशी महोत्सव आगामी 20 तथा 21 मार्च 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता ने महोत्सव को बहुत भव्य तरीके से मनाने का निदेश दिया। आयोजन हेतु कई प्रकार की समितियाँ यथा मुख्य पंडाल एवं मंच सज्जा समिति, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल एवं बिजली समिति, आवासन, स्वागत एवं वाहन व्यवस्था समिति, प्रचार-प्रसार समिति, विधि-व्यवस्था समिति, खेल-कूद समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, स्टॉल निर्माण समिति व स्मारिका समिति के गठन का निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता वरीय पदाधिकारियों को दिया गया। अपराह्न 01:00 से 03:00 बजे तक जिला स्तरीय कलाकारों, 03:00 बजे से 06:00 तक मुख्य अतिथि आयुक्त, कोशी प्रमंडल द्वारा चयनित प्रमंडल स्तरीय कलाकारों तथा 06:00 बजे से 09:00 बजे तक बाहरी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय गीत-संगीत, नृत्य व धरोहरों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगें। पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक खेल का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आगामी 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।           पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खेल का आयोजन किया जाएगा।दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक स्कूली बच्चों के बीच कोशी की संस्कृति, बिहार के गौरव, बिहार में अध्यात्म व प्रकृति विषयों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हरेक थीम में 04-04 बच्चों को विजेता का ईनाम दिया जाएगा। अपराह्न 03:00 बजे से 06:00 बजे तक स्थानीय कलाकारों तथा 06:00 बजे से 09:00 बजे तक बाह्य आमंत्रित कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।           आगामी 01 अप्रैल को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड स्तर से वाद-विवाद प्रतियोगिता में चयनित छात्र, छात्राओं का जिलास्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को ईनाम दिया जाएगा। अपराह्न 03:00 बजे से 06:00 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com