नए एचएमपीवी वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट

रोहतास सिविल सर्जन ने नए वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियों का लिया जायजा
सासाराम:-एचएमपीवी वायरस को लेकर जहां देश में अलर्ट जारी किया गया है वहीं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने भी सभी जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। इधर जारी एडवाइजरी को देखते हुए रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने सदर अस्पताल के जेनरल वार्ड सही कई वार्डों का निरीक्षक कर वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। जारी एडवाइजरी को लेकर रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि एचएमपीवी वायरस को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सिविल सर्जन ने बताया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार है। इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह से दुरुस्त रखा गया है। वही सिविल सर्जन ने लोगों से भी अपील किया कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।           उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिस तरह से हम लोगों ने खुद का बचाव किया था उसी तरह से इस वायरस से निपटने के लिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस वायरस से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहें है। इसलिए बच्चों और बुजुर्गों की बेहतर देखभाल की जरूरत है। इसके लिए पूरी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखते हुए रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की आवश्यकता है। लक्षण दिखने पर कराए जांच: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बी के पुष्कर ने बताया कि एच एम पी वी एक सामान्य रेस्पिरेट्री वायरस है। इसका मुख्य लक्षण सर्दी, जुकाम, खांसी, घरघराहट, नाक बहना, गले में खराश है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा मौजूद है। जांच के साथ-साथ चिकित्सक की सलाह जरूर ले। उन्होंने बताया की सदर अस्पताल में जांच के साथ-साथ इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद है और हम लोग इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कैसे करें बचाव:-डॉक्टर बी के पुष्कर ने बताया कि यह बीमारी कोराना वायरस जैसे ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने और छींकने से फैलता है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने, संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क होने से फैल सकता है। उन्होंने इससे बचाव को लेकर लोगों को कई सलाह दिए। हाथों को साबुन एवं पानी से धोना, गंदे हाथों से नाक मुंह को नहीं छूना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाना, संक्रमण की अवधि में खुद को घर में आइसोलेट करना शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com