बिहार बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बने डॉ. मनोज

भागलपुर:- जमुई निवासी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं जमुई जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंहा को भागलपुर में बिहार बैडमिंटन संघ के वार्षिक आम बैठक में नया उपाध्यक्ष चुना गया है। वे संगठन के निर्धारित कार्यकाल तक इस पद पर काबिज रहेंगे। डॉ. सिंहा इस दरम्यान जमुई जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और इससे सम्बंधित जिम्मेवारियों का भी निर्वहन करेंगे। नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनोज ने सभी अधिकारियों को अपने निर्वाचन के लिए बधाई दी और बिहार को विश्व बैडमिंटन जगत में ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि ” मैं सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं।
मैं आश्वस्त हूं कि हर कोई अपनी जिम्मेदारियां पूरी तरह से निभाएगा। बिहार बैडमिंटन संघ हमेशा से उच्च स्तर पर रहा है और हम एक संघ के तौर पर इसे और भी ऊंचे स्तर तक लेकर जाएंगे।” बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और राज्य सचिव के. एन. जायसवाल की उपस्थिति में वार्षिक बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई।
इस अवसर पर जमुई जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विक्रम कुमार समेत राज्य भर के जिलों के संघ के अधिकारी उपस्थित थे। उधर विदुषी महिला स्मृति पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष ई. शंभू शरण, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, विद्वान अधिवक्ता डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव, सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक, जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार आदि ने डॉ. सिंहा के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर किया है।