नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का जनविश्वास यात्रा को लेकर स्वागत हेतु प्रभारी नियुक्त

सहरसा:-जिला परिषद प्रांगण में नगर निगम राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष इंजीनियर कौशल यादव ने किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का जनविश्वास यात्रा अब 27 फरवरी को नहीं 28 फरवरी को सहरसा में होगा। उनकी यात्रा को एतिहासिक बनाने के यह बैठक नगर निगम राजद कार्यकर्ताओं, वार्ड अध्यक्ष, नगर कार्यकारिणी, स्थानीय नेताओं के साथ हुआ।           साथ ही तेजस्वी यादव उस दिन सिमराहा में लालू यादव मोड़ के शीलापट्ट का भी उद्घाटन करेंगे। जनविश्वास यात्रा का रूट चार्ट एवं प्रभारी नियुक्त किए गए। नगर निगम सहरसा में बैजनाथपुर यादव चौक, डुमरैल, सिमराहा, भवीसाह चौक, शिवपुरी चौक, स्टेडियम, पटेल मैदान, नया बाजार, बाबाजी कुटी, रिफ्यूजी कॉलोनी, शर्मा चौक, ठाकुर चौक, राम टोला, सुलिन्दाबाद होते हुए बख्तियारपुर को प्रस्थान करेगा। ई. कौशल यादव के नेतृत्व में नगर निगम के सभी चौक पर भव्य स्वागत हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया।यादव चौक पर सुमन सिंह, पवन शर्मा, मो. जमशेद आलम, बिट्टू यादव, मो. युसूफ, लालू चौक पर भवेश यादव, पंकज ठाकुर, विद्यानंद यादव, मो. अशद जावेद, मो. सलाउद्दीन, शिवपुरी चौक मो. शहनवाज, हरिनंदन भगत, रघुनाथ यादव, स्टेडियम पर कृष्ण मोहन चौधरी, बैजनाथ चौधरी, मनोज यादव, रूवेश यादव, नया बाजार अशद जावेद, हरेराम यादव, बाबाजी कुटी मासूम अली, गोविंद दास तांती, वानेशवर शर्मा, बदरूल अंसारी, रिफ्यूजी कॉलोनी मो. गुड्डू हयात, जावेद अनवर चांद, मो. आजम, मो. साहिल, शर्मा चौक टुनटुन शर्मा, शिवकांत शर्मा, मुकेश यादव, ठाकुर चौक निलेश राणा, अमित कुमार, अरुण यादव, राम टोला मुकेश पान, श्याम शर्मा, अमन राम, कमल शर्मा, अमलजीत शर्मा एवं सुलिन्दाबाद शिवकुमार सादा, नकीमउद्घीन, गोलू शेख, बीरबल सादा नियुक्त किए गए। बैठक में जनविश्वास यात्रा वाले सड़को में तोरणद्वार होडिंग इत्यादि लगाने का निर्णय हुआ।       बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू हयात, प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया, सुमन सिंह, भीम कुमार भारती, महिला जिलाध्यक्ष गुंजन देवी, कृष्णमोहन चौधरी, तेज नारायण यादव, युवा जिलाध्यक्ष भारत यादव, रामदेव शर्मा, पवन शर्मा, मो. युसूफ, टुनटुन शर्मा, वानेशवर शर्मा, मो. युसुफ, रूवेश यादव, माले के कुंदन यादव, गणेश विधार्थी, भवेश यादव, जावेद अनवर चांद, मो. आजम मो. जमशेद, निलेश राणा, बिट्टू यादव, कैलाश पंजियार, भवेश, अमित यादव, अशद जावेद, मो. सलाउद्दीन, मो. निखारउद्घीन, मो. साहिल, टुनटुन चौधरी, हरिलाल साह, ई. अजित, धीरज सम्राट सहित नगर के प्रमुख राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com