इबाबत का पर्व शबेबरात आज, तैयारी पूरी

अररिया:-जिले भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा इबादत का पर्व शबेबरात आज रविवार को शाम से मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले भर के मस्जिदों, खानकाहो, इबादतगाहों व कब्रिस्तान जाने आने वाले मार्ग की साफ सफाई कर ली गई है।                        मुस्लिम लोग आज शाम से लेकर रात भर इबादत करेंगे और मध्य रात्रि को कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों के लिए फातिहा पढ़कर दुआएं मगफिरत करेंगे और सुबह रोजा रखेंगे। जानकारी अनुसार उलमाय एकराम ने बताया कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जब अरबी माह शाबान की 15 वीं रात यानी शबे बारात आए तो रात में जाग कर इबादत करनी चाहिए। उक्त बातें मदरसा दारूल उलूम फैज ए रहमानी, वीर नगर विशहरिया, भरगामा के नाजिम मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने शबेबरात की फजीलत पर कहीं। उन्होंने बताया कि जो लोग इबादत में रात गुजारते हैं, अल्लाह उनके गुनाहों को बख्श देते हैं। एक हदीस के मुताबिक शबे बरात में शब गुजारी करते हैं, यानी इबादत करते हुए रात गुजारते हैं। हदीस शरीफ के अनुसार अल्लाह ताला साल भर के होने वाले तमाम कामों का फैसला फरमाकर उसका रजिस्टर फरिश्तों के हवाले कर देते हैं। अर्थात एक तरह का इस दुनियां में जितने भी मखलूकात हैं, सबका बजट बनता है। यानी उसमें इस साल पैदा होने वाले और रोजी पाने वाले का नाम लिख दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस रात में खूब इबादत करो और दिन में रोजा रखो, क्योंकि इस रात सूर्य डूबने के बाद से ही अल्लाह ताला आसमाने दुनिया के तरफ आ जाते हैं और फरमाते हैं कि है कोई मुझसे बख्शीश मांगने वाला ताकि मैं उसे बक्श दूं, है कोई रोजी मांगने वाला, मैं उसे रोजी आता फरमाऊं और यह ऐलान करते हैं कि है कोई परेशान हाल, जिसकी परेशानी दूर की जाए, है कोई बीमार, जिसकी बीमारी दूर की जाए, है कोई तंगदस्त और फाकाकश, जिनकी फाकाकशी दूर की जाए आदि यह सिलसिला सुबह सादिक तक चलता रहता है, लेकिन इस बाबरकत रात में भी जो लोग शराबी है, इसी तरह जो लोग माता पिता (वालदैन) की नाफरमानी करने वाले, इसी तरह कता ताल्लुक करने वाले की मगफिरत नहीं होती। इसलिए इन चीजों से बचते हुए रात भर अल्लाह की इबादत करें और पूरी दुनिया में बसने वाले इंसानों के लिए दुआ करें कि अल्लाह हर एक की जायज तमन्नाए पूरी फरमाए,,,,,,, आमीन। वहीं मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहार शबेबारात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अपने मस्जिदों, घरों और आसपास की साफ सफाई करते हुए देखे गए। लोगों ने कहा कि शहर के गली-गलियों और कब्रिस्तानों की साफ सफाई नगर कर्मी द्वारा की जाए, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो। वहीं रविवार को भी सभी मस्जिदों खानकाहो, इबादगाहो तथा कब्रिस्तानों वाली मार्गों का साफ सफाई की जाएगी, जहां रविवार को शाम शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय द्वारा इबादत का दौर जारी हो जाएगा, जो अहले सुबह तक चलेगी।           वहीं मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने कहा कि मध्य रात्रि में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कब्रिस्तानों में जाकर अपने मृत पूर्वजों के लिए दुआएं मगफिरत व फातिहा खानी करेंगे, क्योंकि शबेरात इबादत की रात होती है। इसलिए हर लोगों को रात्रि में अल्लाह के इबादत में मशगूल रहनी चाहिए। कोई भी शैतानी व वाहियात कार्यों में लिप्त नहीं रहना चाहिए। रविवार को दिनभर गरीब गुरुवों और मिसकीनों को खाना खिलाना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com