इंटरनेट पर लहराया हथियार, गिरफ्तार

सहरसा:-इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ रील्स बनाने और फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। इसके बाबत सौरबाजार थाना पुलिस ने इंटरनेट पर वायरल तस्वीर के आधार पर एक युवक को मास्केट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय में शनिवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया है कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के एक युवक का इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पुअनि राघवेंद्र कुमार के द्वारा सशस्त्र बल के साथ पहचान शुरू की गई। सत्यापन के उपरांत पता चला कि वायरल तस्वीर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ के मु. इसाद के पुत्र मु. सलाउद्दीन का है जिसके बाद पुलिस उसके घर के समीप पहुंची और पुलिस वाहन देखकर एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए मु. सलाउद्दीन ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर मास्केट के साथ वायरल तस्वीर उनकी ही है। युवक की निशानदेही पर उसके घर के छज्जा में खोसा हुआ एक मास्केट बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।           इस दौरान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।लाइसेंसी हथियार लहराने पर निरस्त होगा लाइसेंस:- साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मदद्देनजर अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लगातार चेकिंग की जा रही है। जो भी लोग पकड़े जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी। जबकि हर्ष फायरिंग की घटना से भी लोगों की जान जा रही है। हर्ष फायरिंग भी कानूनी अपराध है। यही नहीं लाइसेंसी हथियार लहराने व दशहत फैलाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अगर ऐसे मामले सामने आए तो संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस निरस्त करते हुए केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी हथियार के साथ भी इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर या वीडियो डालना अपराध है। आयुध अधिनियम 1959 व शस्त्र अधिनियम संशोधित 2019 के तहत इसे अपराध माना गया है। हथियार लहराने पर लाइसेंस तो रद्द होगा ही जबकि दो साल की सजा व एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com