परीक्षार्थियों को नंबर बढ़ाने के लिए साइबर अपराधी कर रहे फोन

छात्र व अभिभावकों को सतर्क रहने की हैं आवश्यकता:-मन्नू रिस्की
सहरसा:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा की कापी का मूल्यांकन जारी है। बोर्ड रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहा है। इस बीच जिले में इंटर परीक्षार्थी को पिछले एक सप्ताह से खूब फोन आ रहे हैं। परीक्षार्थी को उसका सारा डिटेल बताते हुए, बैंक खाते में दस से 12 हजार तक रुपये मांगा जा रहा है। परीक्षार्थी शिवम कुमार के अभिभावक के नंबर पर फोन आया। जिसमें उसका सारा डिटेल बताते हुए दो विषय में फेल बताया जा रहा है। अच्छे अंक से पास होने के लिए 12 हजार रुपये एक अकाउंट नंबर पर मांगा जा रहा है। साइंस के छात्रों ने बताया कि उसे फोन पर दो विषय में फेल बताया जा रहा है। दोनों विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक के लिए 12 हजार रुपया तुरंत एकाउंट नंबर पर भेजने को कहा जा रहा है। उसके कई और साथी को इस तरह का फोन आ रहा है। यूथ आइकॉन के नाम से जिले में मशहूर युवा मन्नू रिस्की ने बताया कि इन छात्रों को को अच्छे अंक से पास होने का पूरा भरोसा है, इसलिए इस ठगी के चक्कर में नहीं पड़े हैं। मगर कुछ कमजोर छात्र फेल होने की बात पर पैसे भेजने लगे हैं। बिहार बोर्ड के कथित कर्मी के नाम से आ रहे फोन से परीक्षार्थी परेशान हैं। आखिर साइबर अपराधी के पास उनका फोन और सारा डिटेल कैसे पहुंच गया। मगर परीक्षार्थियों को पता होने चाहिए कि अब परीक्षा अंक बोर्ड कार्यालय से नहीं बल्कि, कापी मूल्यांकन केंद्र से ही पोस्ट कर दी जाती है। यह पूरी तरह फर्जीवाड़ा है। कापी जांच प्रक्रिया जारी है। संभावित तिथि को रिजल्ट जारी हो सकता है। ऐसे में फोन फर्जीवाड़ा के सिवा कुछ नहीं है। अगर परीक्षार्थी ने अच्छी परीक्षा दी है तो उसका अच्छा अंक आना तय है। खुद भी बचे दूसरों को भी बचाएं।