नक्शा अनुमोदित कराकर ही भवन का कराये निर्माण

सहरसा:- आयोजना के संबंध में आम जनता को सूचित किया जाता है कि सहरसा नगर निगम एवं सहरसा आयोजना क्षेत्र के नियोजित विकास के लिए अपने भवनों का निर्माण बिहार भवन उपविधि 2022 (संशोधित) के तहत निहित प्रावधानों के अनुसार ही करवायें। भवन उपविधि का मुख्य उद्देश्य यह है कि भवन हवादार बनें, सूर्य की रोशनी प्राप्त हो सके, भवन भूकम्प रोधी बने एवं आग लगने या किसी अन्य आपदा की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम या नगण्य करने में मदद करें। नगर निगम के साथ ही पुरे आयोजना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले भूखण्डों पर प्रस्तावित भवनों का नक्शा नगर निगम से ही अनुमोदित होगा। आयोजना क्षेत्र में सत्तरकटैया ब्लॉक के 21, कहरा के 34 एवं सौर बाजार के 24 राजस्व ग्राम सम्मिलित किये गये हैं एवं पुरे आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 294.19 वर्ग किलोमीटर है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है। उत्तर- पूर्वी भाग में खजुरी से गमहरिया, विशुनपुर, लक्ष्मीनियाँ से होते हुए पश्चिमी भाग में उकाही तक। दक्षिण-पूर्वी भाग में नादो से सहुरिया, बखरी सौर, सहुरिया, सौर, भवानीपुर, अजगैबा, गड़हिया होते हुए दक्षिणी भाग में नाडो तक। पूरब-उत्तरी भाग में खजुरी से बैजनाथपुर, चंदौर, सहुरिया, सौर, भवानीपुर, अजगैबा, गरिया होते हुए दक्षिणी भाग में नादो तक। पश्चिम-उत्तरी भाग में उकाही से तुलसिहागी पट्टी, देवना गोपाल, बनगाँव, चैनपुर उत्तरखण्ड, ढ़ोली, धगजरी होते हुए दक्षिणी भाग में भरौली तक। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय पत्रांक ज्ञापांक 01/स्था० (विविध)- 68/2023 (पार्ट) 9025 नविवि पटना  26/12/2023 के द्वारा नगर निगम सहरसा में नव पदस्थापित सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक (टाउन प्लानिंग)  मृदुल कुमार से मोबाईल नम्बर 9430575942 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आपको यह भी सूचित किया जाता है कि नक्शा अनुमोदित कराए बिना निर्माण कराने पर जो जुर्माना है वह काफी ज्यादा है, इसलिए श्रेष्ठकर होगा नक्शा अनुमोदित कराकर ही भवन का निर्माण कराए। उल्लेखनीय यह भी है कि अनुमोदित नक्शे से विचलित होने पर भी जुर्माना काफी भारी-भरकम है। अतः आप सबों से अनुरोध है कि एक सुन्दर एवं सुव्यस्थित शहर निर्माण में अपना सहयोग करें एवं भवन उपविधि के प्रावधानों के अनुरूप भवन का निर्माण करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com