जाप सुप्रीमों पप्पू यादव पर गरजे जदयू छात्र नेता गौरव बंटी कहा: घटिया राजनीति करने से बाज आए जाप सुप्रीमों

सहरसा:- जाप सुप्रीमों पप्पू यादव पर गरजे हुए जदयू छात्र नेता गौरव बंटी ने कहा कि घटिया राजनीति करने से बाज आए जाप सुप्रीमों। उन्होंने कहा कि आज जहाँ सरकार निर्देश दे रहे हैं कि कोरोना वाइरस महामारी में लोग राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें, वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपने काफिले के साथ सरकार के निर्देशों का ध्वजियाँ उड़ा रहे हैं। सरकार हर तरह से लोगों के समस्या को जब सुन ही रहे हैं तो फिर क्या जरूरी है ऐसे राजनीति की, की जिससे सरकार के नियमों का उल्लंघन करने का। गौरव बंटी ने कहा कि सरकार पंचायत स्तर पर रोजगार दे रही है। वही नीतीश कुमार ने स्वाथ्यय विभाग को यह निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकार कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए खर्च होने वाली राशि में कोई कमी नहीं होने देगी। छात्र नेता ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे जीवन रक्षक कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है। 1.5 करोड़ मास्क दीदियों द्वारा बनाये गए हैं, इसकी वजह से गांव और शहरों में मास्क की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
गौरव बंटी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में इन कम्यूनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन दे रहे है। कोरोना पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित होगी और होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को टेली कंसल्टेशन द्वारा परामर्श 24×7 उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि जनसेवा के नाम पर घटिया राजनीति करने वाले जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा उठाया गया एक उचित कदम है। पप्पू यादव अपनी घटिया राजनीत चमकाने में लगे थे। गौरव बंटी ने कहा कि इस पर किसी को राजनीति करने के बजाए सरकार का समर्थन कर सभी को लॉकडाउन नियमों का अनुपालन करना चाहिए।