महादलित के निजी जमीन पर बने आवासीय फूस के घर को दबंगों ने जलाकर किया राख

सहरसा:-महादलित के निजी जमीन पर बने आवासीय फूस के घर को दबंगों के द्वारा रात में आग लगाकर जला देने, विरोध करने पर लात मुक्का से मारपीट करने, जातिसुचक शब्द का प्रयोग करने और पतरघट ओपी अध्यक्ष को आवेदन देने के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर सौर बाजार थाना क्षेत्र के ओपी पतरघट अंतर्गत ग्राम चकारही वार्ड नंबर 10 निवासी सोमन सादा पिता शिवचन्द्र सादा ने पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन कार्रवाई की मांग की है। पुलिस उप महानिरीक्षक को दिए गए आवेदन में सोमन सादा ने कहा कि 18 फरवरी को करीव 11 बजे रात में धबौली निवासी रणबहादुर सिंह पिता रामजी सिंह अपने अन्य सहयोगी टेकनमा वार्ड नंबर 9 के पिन्टू राम पिता मुकेश राम, धबौली के राजकुमार दास पिता नामालुम सभी थाना सौर बाजार चार-पांच अज्ञात बदमाश के साथ एकाएक लाठी, डंडा व हरवे हथियार से लैश होकर आया और मेरे निजी जमीन पर बने आवासीय फूस के घर को जोर जबरदस्ती तोड़ने लगा। विरोध करने पर मेरे साथ लात मुक्का से मारपीट करने लगा। मैं जोर जोर से बचाओ- बचाओ का हल्ला करने लगा कि इसी बीच रणबहादुर सिंह बोला कि साले मुसहरवा के घर में आग लगा दो। उसके आदेश पर पिन्टू राम 5 लीटर वाला गैलन से घर पर पेट्रोल छिड़क दिया और राजकुमार कामत पार्केट से माचिस निकालकर घर में आग लगा दिया घर धू-धूकर जलने लगा।           घर में आग लगाने के वाद लुटपाट करने लगा। घर में रखा अनाज, कपड़ा, पत्नी का सोने, चांदी का जेबर कीमत करीब 60 हजार रूपया का लुट लिया। आग लगने से घर में रखा एक सूटकेश जिसमें कुछ किमती कपड़ा, जमीन का कागज एवं नगद 50 हजार रूपया जो मैं घर बनाने के लिए रखा था जलकर राख हो गया। मैं किसी तरह दोनो पति-पत्नी तथा बच्चे के साथ भागकर अपना जान बचाया। घटना को मेरी पत्नी चम्पा देवी तथा पड़ोस के ललित सादा पिता दल्लू सादा, भजन सादा पिता आशदेव सादा, गैनु सादा पिता स्व. सैनी सादा सहित बहुत से लोग देखे हैं जो पुछने पर बतायेगे। उन्होंने घटना के कारण के बारे में बताया कि रणबहादुर सिंह इससे 30 जनवरी को मेरे इसी जमीन का जबरदस्ती अमीन से नापी करवा रहा था मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी विरोध की तो उसके साथ जातिसुचक शब्द का प्रयोग करते हुए लात मुक्का से मारपीट किया था जिसको लेकर हमलोगों ने एससी, एसटी थाना काण्ड संख्या 3/2024 दर्ज करवाया है। उस केस की जानकारी होने के उपरान्त रणबहादुर सिंह अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पतरघट ओपी अध्यक्ष को घटना को लेकर आवेदन दिया। लेकिन ओपी अध्यक्ष के द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक से उपरोक्त लोगों के विरुद्ध उचित कानुनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com