बिहार राज्य किसान सभा का जोनल कन्वेंशन संपन्न

सहरसा:-बिहार राज्य किसान सभा का जोनल कन्वेंशन शहीद जयप्रकाश भवन गांधी पथ में संपन्न हुआ। कन्वेंशन की अध्यक्षता मुकुंद प्रसाद यादव ने किया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश में किसानों की स्थिति सबसे अधिक खराब है। भारतीय जनतंत्र के लिए सबसे बड़े शर्म की बात है की 154 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं। खेती पर निर्भर रहने वाले व्यक्तियों के जीवन स्तर में अनुपातिक ह्रास हो रहा है।            1947 ईसवी में देश के जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी। 20222-23 में देश के जीडीपी में प्रतिशत आय घटकर 15 प्रतिशत रह गया है जससे स्पष्ट है कि गैर कृषि स्रोत पर निर्भर रहने वाले व्यक्तियों के जीवन में जितना सुधार हुआ उतना कृषि पर निर्भर रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार नहीं हुआ। गांव की एक प्रचलित कहावत और अधिक ही प्रासंगिक हो गया है कि 5 बीघा जमीन के मालिक से बेहतर जिंदगी एक पान दुकानदार जीते हैं। बिहार राज्य किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार खेती और किसी को कारपोरेट घराने के हवाले कर किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है।           साल भर की लंबी लड़ाई और हजार से अधिक किसानों के बलिदानी के बाद कृषि बिल रद्द करने सहित किसानों से जो समझौते हुए थे उसे सरकार लागू करने में आनाकानी कर रही है। भारत के किसान लगातार आंदोलनरत है। 14 मार्च 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कई हजार किसान बिहार से दिल्ली के महापंचायत में भाग लेंगे। इसी की तैयारी के सिलसिले में सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल के किसानों का संयुक्त कन्वेंशन सहरसा में आयोजित किया गया। इस कन्वेंशन में किसान महापंचायत में भाग लेने की योजना बनी।    कन्वेंशन को सुपौल से शंभू शरण शर्मा, डॉक्टर चंदेश्वरी यादव, सहरसा से विजय कुमार यादव, परमानंद ठाकुर, भवेश यादव, अजीत सिंह, शंकर कुमार, रमेश यादव, प्रभुलाल दास प्रभु सहित कई ने संबोधित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com