13 मार्च को होगा हिंदू राष्ट्र धर्म सभा का आयोजन

सहरसा:-पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी के आशीर्वाद से भव्य भारत के निर्माण के लिए आगामी 11 महीने के अंदर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आदित्य वाहिनी सहरसा बिहार के तत्वाधान में हिंदू राष्ट्र धर्म सभा का आयोजन आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में कारू बाबा धाम महिषी दक्षिणी में बुधवार 13 मार्च को 1:30 बजे होगा। कार्यक्रम का विषय धर्म नियंत्रित, पक्षपात विहीन, शोषण विनर मुक्त, सर्वहित पद सनातन शासन तंत्र भारत में स्थापित करने के लिए अन्यों के हित को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं के अस्तित्व और आदर्श की रक्षा देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कटिबद्धता। उद्देश्य सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, संपन्न, सेवा पारायण, स्वस्थ और सर्वहितपद व्यक्ति तथा समाज की संरचना। आप सभी धर्म परायण राष्ट्र भक्तों से आग्रह है सपरिवार बंधु बांधव सहित पधारे।