कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 17 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

सासाराम:- लोगों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए आगामी 15 मार्च को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा इस दौरान 1 वर्ष के बालक से लेकर 19 वर्ष के बच्चों एवं युवक एवं युवतियों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जायेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के शनिवार को ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, बीईओ, आईसीडीएस से जुड़ी पर्यंवेक्षिका निजी विद्यालयों के संचालकों को प्रशिक्षण प्रदान कर सभी सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के लिए प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया गया। 17 लाख लोगों को दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य:-कृमि मुक्ति दिवस पर अल्बेंडाजो की खिलाने के अभियान को लेकर डीपीसी संजीव ने बताया की।           15 मार्च राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया की जिले के सभी अस्पतालों के साथ साथ विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं निजी विद्यालयों में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। संजीव मधुकर ने बताया की रोहतास जिले में 17 लाख के आसपास लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वही 19 मार्च को मॉप अप राउंड चलाया जाएगा जिसमे अभियान के दौरान छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जायेगी। दवा सेवन ने कई फायदे:-जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि क्रीम मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों में कृमि एक गंभीर समस्या है। इसके लक्षणों को लेकर उन्होंने बताया कि गंभीर कृमि संक्रमण से पेट में दर्द, कमजोरी, दस्त, उल्टी और भूख न लगना सहित कई सारे लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में कृमि की मात्रा जितनी अधिक होगी उनमें संक्रमण के लक्षण उतने अधिक होंगे। डॉ साहू ने बताया कि अभियान के दौरान दवा सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही साथ स्वास्थ्य और पोषण सुधार के अलावा एनीमिया में निमंत्रण होता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com