बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करवाने में वार्ड पार्षदों की भूमिका अहम

सासाराम:- शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को उनके घर के नजदीक स्वाथ्य सुविधा मुहैया करने का लगातार प्रयास कराया जा रहा है और इसमें सरकार को सफलता भी मिल रही है।           शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो और अधिक से अधिक लोग शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुदाय की सहभागिता को बेहतर करने के उद्देश्य से मंगलवार को सासाराम स्थित स्थानीय होटल में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सासाराम नगर निगम के जनप्रतिनिधि का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई सासाराम में सदर अस्पताल के साथ-साथ शहर में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां कई तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्हें बताया गया कि परिवार नियोजन संबंधित सुविधाओं के साथ-साथ टीबी, कैंसर की स्क्रीनिंग के अलावा संचारी एवं गैस संचारी रोग का इलाज एवं 60 से अधिक प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।अधिक से अधिक लोगों को यूपीएचसी तक पहुंचने का अपील:-कार्यशाला में मौजूद वार्ड पार्षदों को बताया गया कि शहर के बौलिया रोड, तकिया एवं सागर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है और वहां भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वार्ड पार्षदों से अपील किया गया कि अपने – अपने वार्ड के लोगों को इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बता कर विभिन्न प्रकार के इलाज के लिए उक्त स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाएं। 87 से अधिक लोगों का हुआ इलाज:-कार्यशाला में मौजूद वार्ड पार्षदों को बताया गया कि सासाराम में तीन एवं डेहरी में दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहे है। जिले के पांचो शहरी स्वास्थ्य केदो पर अप्रैल 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक 87703 ओपीडी सेवाएं प्रदान की गई जबकि 4456 प्रसव पूर्व महिलाओं का जांच किया गया। वही 8524 लोगों का डायबिटीज जांच किया गया जबकि 9872 लोगों का हाइपरटेंशन का स्क्रीन की गई। वही 19166 पैथेलॉजिकल जांच सेवाएं प्रदान की गई है। स्थानीय शहरी निकाय सदस्यों की भूमिका अहम:-जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मोहम्मद तारिक अनवर ने बताया कि जिले के शहरी स्वास्थ्य केदो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इन स्वास्थ्य केंद्र पर अधिक लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले इसको लेकर सासाराम नगर निगम के पार्षदों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में मिलने वाली सेवाओं का क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना अति आवश्यक है, तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुदाय की भागीदारी को बेहतर बनाने में जनपद प्रतिनिधियों कि अहम भूमिका होती है इसलिए जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि वे अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में लोगों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताएं और वहां पर इलाज करने के लिए प्रेरित करें।            इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा, पीएसआई इंडिया के प्रियेश तिवारी के अलावा वार्ड पार्षदों में रिंकू देवी, संगीता देवी, अमर बाबू, अमीना खातून, आरिश शहजादा, संजय कुमार वर्मा, अमित कुमार, सरोज कुमार गुप्ता, रमाशंकर ठाकुर, रोशन आरा, मोहम्मद रशीद अहमद के अलावा अन्य वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com