रमजान माह में सभी के साथ नरमी का बरताओ करें:-मुफ्ती इनामुल बारी

अररिया:-मुकद्दस महीना रमजान का 8 रोजा पूरा होने को लेकर सभी रोजेदारों में काफी उत्साह है खासकर बच्चों में भी हर्ष व्याप्त है। इस महीने में रोजा रखने व पांच वक्त की नमाज अदा करने के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोग ईशा नमाज के बाद बीस रिकात तराबीह की विशेष नमाज भी अदा करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मुफ्ती इनामुलबारी साहब ने कहा कि माहे रमजान सब्र करने का महीना है और सब्र करने का बदला अल्लाह तबारक व तआला बेहतर बदला अता फरमाता है। रोजा अल्लाह के लिए है,इसलिए रोजा का बदला अल्लाह खुद देंगे। माहे रमजान रहमत,बरकत व फजीलत वाला महीना है।             इस माह में रोजा रखने के दौरान भूख और प्यास का एहसास न हो तो रोजा रखना कैसा है। उन्होंने कुरआन व हदीश का हवाला देते हुए कहा भूख और प्यास, गरीबी का एहसास दिलाता है, कि किस तरह लोग भूख की शिद्दत को बर्दाश्त करते हैं। इस मुकद्दस माह के दरमियान रोजेदारों को इफ्तार कराने में काफी बड़ी फजीलत हासिल है और इफ्तार कराने में भाईचारगी कायम रहने के साथ साथ अल्लाह बरकत भी अता फरमाता है। उन्होंने कहा माहे रमजान सब्र करने का महीना है और इस माह में किए गए एक नेकी का बदला अल्लाह सत्तर गुना अधिक देता है। इधर रोजा रखने को लेकर सभी रोजेदारॉन में काफी उत्साह कायम है। यहां तक की महिलाए भी घरेलू संबंधित काम काज पूरा करने के साथ माहे रमजान के रोजे भी रखने से पीछे नहीं है। बताया कि कुछ उजर छोड़कर बाकी सभी मुसलमानों मर्द औरत पर रोजा रखना फर्ज है। इस माह में एक रात ऐसी आती है, जो तिरासी बरस इबादत करने से अफजल है जिसे शबे कद्र कहते हैं। इसलिए सारे मुसलमानों को शबे कद्र की रात को ताक रात में खोजना चाहिए और इस रात में खूब इबादत करते हुए अल्लाह से दुआ मगफिरत करनी चाहिए। इस पाक महीने में जहां तक हो सके सदका, फितर, जकात आदि से गरीबों और मोहताजों, खासकर पड़ोसियों व रिश्तेदारों की मदद करनी चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com