ट्रेक्टर ने दो को रौंदा, मौत

जमुई:-खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर मंगोबंदर गांव के समीप द्रुत गति से जा रहा ट्रेक्टर मोटरसाईकल सवार दो व्यक्ति को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मोहल्ला निवासी अंजेश सिंह और वीरेंद्र सिंह मोटरसाईकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के घर निजुआरा जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेक्टर ने मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्ति को रौंद डाला। अंजेश सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि वीरेंद्र सिंह का निधन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गया। दोनों व्यक्ति के असामयिक निधन से बिहारी मोहल्ला में कोहराम मच गया है।