बीएमएसआईसीएल ने जारी की 25 अनुपलब्ध दवाओं की सूची

पटना:-एईएस के इलाज के दौरान दवाओं की अनुपब्धता अब बाधा नहीं बनेगी। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) ने एईएस के उपचार में शामिल ऐसी 25 दवाओं की सूची जारी की है, जिसे जिला स्वास्थ्य समिति स्थानीय स्तर पर खरीद सकते हैं। एईएस के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि विभिन्न जिलों से गैप असेसमेंट के बाद एसओपी के अनुसार कुछ दवाओं की आवश्यकता महसूस हुई थी। ये दवाएं चमकी के अलावा मौसम जनित बीमारियों के लिए भी आवश्यक थीं। इस कारण दवाओं को स्थानीय स्तर पर खरीदने की अनुमति दी गयी है।           इन दवाओं में विभिन्न प्रकार के एंटीबायोटिक इंजेक्शन और स्लाइन भी शामिल हैं। सुरक्षात्मक किट से आशा करेंगी चमकी प्रभावितों की रक्षा:-राज्य के एईएस प्रभावित 12 जिलों में करीब 38 हजार 795 आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षात्मक किट दिए गए हैं। इस किट की सहायता से क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता बच्चों में एईएस अथवा अन्य बीमारियों जैसे डायरिया आदि की रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार में इन दवाओं का उपयोग कर सकेंगी। इस किट में ओआरएस के 10 पाउच तथा पीडियाट्रिक यूज के पारासीटामोल सिरप की दो बोतल रहेगी। आशा को जिला औषधि भंडार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जा रही उक्त औषधियों के खपत हो जाने के पश्चात पुन: इसकी आवश्यकता होने पर आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करायी जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com