दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

अररिया:-शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अररिया प्रखण्ड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महिषाकोल में वार्षिकोत्सव के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।          गायन एवं नृत्य के साथ पहली बार आयोजित मेहन्दी और चित्रकला प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा। वर्ग 1 से 12 तक प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रस्वस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जानकारी अनुसार जिले के सदर प्रखंड के झमटा पंचायत अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय महिषाकोल में मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सह विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित दीक्षांत समारोह का अयोजन स्कूल के एचएम मो शोएब आलम की अगुवाई में किया गया। जिसमें सरकार द्वारा छात्र,छात्राओं के लोकहित में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री बालिका,बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर एचएम शोएब ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही। जिससे कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में हर प्रकार की सुविधा मिले। वहीं प्रधानाध्यापक मो शोएब ने उपस्थित अभिभावकों को कहा कि आप बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और उनके भविष्य बनाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रिजवान आलम ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शोएब आलम, शिक्षक यहया नसीम, फिरोज आलम, कुंदन रजक, ओमप्रकाश ओम, रिजवान आलम, शाहीन प्रवीण, शबाना, अभिलाषा, मुस्तकिमा, प्रियंका, शमरेन्द्र कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार, रवि रंजन, सुशील लाल, वीरेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, डींपल कुमारी, आशीष कुमार, बृजेश यादव सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद थे। मौके पर अभिभावक, पोषक क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं शिक्षाविद उपस्थित हुए। महिला अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों एवं शिक्षाविदों को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो शोएब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिभावकों से कहा कि अपने अपने बच्चों को प्रत्येक दिन ससमय विद्यालय भेजें। विद्यालय समय अवधि के बाद सुबह शाम आपलोग भी अपने बच्चे के पढ़ाई का ख्याल स्वयं भी रखें। जिस बच्चे की आयु छह वर्ष अथवा उस से अधिक हो गई है। उसका नामांकन विद्यालय में करा लें, विद्यालय में नामांकन जारी है। देश एवं लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु लोक सभा आम चुनाव के लिए सात मई को होनेवाले मतदान में भाग लेकर अपना मतदान अवश्य करें।            बच्चों में जिया परवीन, उस्मान, हमीर राजा, आमिर रेजा, असरा, हबीब, हसीब, नाजिश, शाहरुख ,फातिमा इमरान, शगुफा, महबूबा, तहजीब, अबू दर्दा, नाजिया, मिसबाहउल, मंतशा कामरान, नाजिश, साक्षी प्रिया, कशिश, कामिल, कामरान, खुशबू, सदरे आलम, राहुल, अबू जुबेर, अब्दुल कलाम, सबा अनीस आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com