ईद आज, तैयारी पूरी

अररिया:-माहे रमजान के 30 रोज पूरे होने के बाद अल्लाह ताला ने खुशी में मुस्लिम भाइयों को ईद का पर्व दिया। गुरुवार को पूरी श्रद्धा व अकीदत के साथ जिले भर में ईद पर्व मनाई जाएगी । इसको लेकर जहां शहर की साफ सफाई नगर परिषद अररिया द्वारा की गई है वहीं ईदगाहों, मस्जिदों व खानकाहों को रंग रोगन कर चमकाया गया है। खासकर इस ईद में बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जैसे ही आखरी रोजा का इफ्तार किया, वैसे ही पश्चिम की तरफ चांद नजर आया और चांद की खुशी में लोग एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद,की अग्रिम बधाई देते नजर आए। शाम होते ही सभी लोग आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार की तरफ चल पड़े। उसमें महिलाएं व बच्चों की संख्या ज्यादा थी, महिलाएं जहां अपने पारंपरिक परिधान के सामान खरीद रहे थे वहीं बच्चे आकर्षक टोपी व जूते खरीद रहे थे।           पुरुषों ने भी अतर मजमुआ , छिटपुट वस्त्र के टुकड़े खरीद रहे थे जो अधिकतर रेडीमेड की दुकानों में देर रात तक छाए रहे। बाजार के विभिन्न चौक चौराहे व हटिया में चकाचौंध व दूधिया किस की बिजली बल्ब लगाई गई थी। चांद रात का नजारा एक अलग ही शमा बिखेर रही थीं। जगह-जगह युवा पीढ़ी के द्वारा आकर्षक फव्वारि भी लगाए गए थे। शाम का समय जैसे-जैसे गुजरता गया, रात ढलता चला गया, फिर धीरे-धीरे अपने-अपने आवश्यक चीजों को खरीद कर सुबह तक खरीदारी करते रहे। लगभग अहले सुबह सभी मुस्लिम भाई अपने-अपने घरों की ओर चल पड़े। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक जामा मस्जिद अररिया में 7:30 बजे, अररिया आजाद नगर जमा मस्जिद में 8:00 बजे, यतीम खाना मदरसा में आठ बजे, खरहया बस्ती में पौने नौ बजे और राजोखर ईदगाह में दस बजे सुबह ईद की नमाज अदा की जाएगी। वहीं जिले के अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में 9:00 बजे नमाज अदा की जाएगी। इस आशय का जानकारी माइक द्वारा जामा मस्जिद अररिया के कमेटी के प्रधानों ने रात 9:00 बजे ही अनाउंस कर दिया गया था। पुलिस को सतर्क रखी गई है। रात्रि से ही शहरों व देहातों में पुलिस की गश्ती तेज हो गई थी। कुल मिलाकर आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक ईद उल फितर गुरुवार को पूरे उत्साह के साथ जिले भर में मनाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर इमारत ए सरिया इकाई अररिया के काजी अतिकुल्ला ने बताया कि प्रत्येक आदमी के तरफ से पौने दो किलो गेहूं या उसके समकक्ष स्थानीय कीमत के हिसाब से ₹50 की राशि फितरा के रूप में निकला जाना है। फितरा की राशि प्रत्येक लोगों की तरफ से ईद की नमाज से पहले पहले मिस्किनो, गरीबों आदि पर वितरित कर देना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com