लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

जमुई:-लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से पूरे जिले की सूचना एकत्र की जाएगी। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम को नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है जबकि सहयोगी पदाधिकारी के रूप में आईसीडीएस की डीपीओ रेखा कुमारी देय दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इसके अलावे सूचना एकत्र करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु अलग-अलग कर्मियों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। हटिंग लाइन 06345-225032 पर काम करेगा वहीं 240 सिकंदरा (अ. जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225033 पर संवाद किया जा सकेगा।                                               इसी प्रकार 241 जमुई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225034, 242 झाझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225035 तथा 243 चकाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 06345-225036 दूरभाष नंबर पर चुनावी वर्त्तालाप संभव है। यह सभी दूरभाष संख्या 24 × 07 की तर्ज पर कार्य करेगा। इन नंबरों पर कॉल कर के मतदाता या संबंधित जन मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी का आदान- प्रदान कर सकते हैं। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में भी यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद कर्मी विधानसभा वार पंजी का संधारण करेंगे। तैनात कर्मी नामित पंजी में प्राप्त शिकायतों की विवरणी के साथ तिथि व समय अंकित करेंगे साथ ही शिकायतों के संबंध में की गई अद्यतन कार्रवाई का संक्षिप्त ब्यौरा भी दर्शाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का मुख्य कार्य चुनाव संबंधी प्राप्त शिकायतों एवं संवाद को संधारित करना तथा शिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई किया जाना है। इस कक्ष के माध्यम से पूरे जिले में स्वीप अभियान के तहत संचालित गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।समाहरणालय के संवाद कक्ष में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से संबंधित वांछित जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का लाभ लें और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरा किए जाने में सहयोग दें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com