विश्व मलेरिया दिवस की व्यापक तैयारी शुरू, विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन

पटना:- राज्य में विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस सन्दर्भ में अपर निदेशक-सह-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. अशोक कुमार ने सभी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र जारी कर अपने-अपने जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया है.इस पत्र के आलोक में इसी सप्ताह (अप्रैल के तीसरे सप्ताह में) प्रखंड एवं जिला स्तर पर रैली, क्विज एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि का आयोजन किया जा रहा है. इसी तीसरे सप्ताह में मलेरिया जांच कैंप के आयोजन संबंधी तैयारियों को भी पूरा किया जाना है. अंतर- विभागीय बैठक की तैयारियों एवं आयोजन से संबंधित रणनीति भी बनायी जा रही है.पत्र के आलोक में अभी तक (अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक) लगभग सभी सरकारी अस्पतालों/ स्वास्थ्य केंद्रों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक/ उन्मुखीकरण का कार्यक्रम हो चुका है।          डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक भी हो चुकी है. मलेरिया दिवस के प्रचार-प्रसार (बैनर, पोस्टर इत्यादि) की व्यवस्था एवं वितरण की तैयारी भी की जा चुकी है. कार्यक्रम के कवरेज संबंधी तैयारियां भी की जा चुकी हैं.सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की जांच व उपचार नि:शुल्क:-अपर निदेशक-सह-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. इसमें कंपकंपी के साथ 103 से लेकर 105 डिग्री तक बुखार होता है. कुछ घंटों के बाद पसीने के साथ बुखार उतर जाता है, लेकिन बुखार आते-जाते रहता है. उन्होंने बताया कि मलेरिया के लक्षण नजर आने पर तत्काल अस्पताल जाकर चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए. सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मलेरिया की जांच एवं उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था है.पटना में प्रखंड स्तर तक की जा रही तैयारी:- इस बीच, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और विश्व मलेरिया दिवस की व्यापक तैयारी की जा रही है. विश्व मलेरिया दिवस के दिन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय में शपथ ग्रहण के आयोजन की भी तैयारी है. डॉ. प्रसाद ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए घर के अंदर व आसपास पानी नहीं जमा होने दें, मच्छरदानी लगा कर सोयें और मच्छर से सुरक्षा के लिए रेपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम के सहयोग से नियमित अंतराल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com