डीएम ने किया विभिन्न कोषांगों द्वारा किये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा

सहरसा:- स्थानीय विकास भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किये गये कार्यो की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिये गये।          लगातार छः घंटे तक चले मैराथन बैठक के दौरान कार्मिक कोषांग, सामान्य प्रशिक्षण कोषांग/EVM,VVPAT एवं वज्रगृह कोषांग/सामग्री कोषांग/वाहन कोषांग/स्वीप/PWDs कोषांग/विधि व्यवस्था कोषांग/अर्धसैनिक बल कोषांग/आर्दश आचार संहिता कोषांग/प्रेक्षक कोषांग एवं आवासन कोषांग/निर्वाचन व्यय कोषांग/सिंगल विण्डो सिस्टम/कार्मिक कल्याण कोषांग/मीडिया कोषांग/एमसीएमसी कोषांग आदि द्वारा किये गये कार्यो की बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई। कार्मिक कोषांग समीक्षा क्रम में मतदान दलो के लिए रूटचार्ट तैयारी स्थिति, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी हेतू मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किये जाने के संबंध में सभी आवश्यक प्रक्रिया के अनुपालन के संबंध में पूर्व तैयारी की स्थिति, थाना सुरक्षित/सेक्टर/जोनल/ नियंत्रण कक्ष आदि के लिए सुयोग्य श्रेणी के प्रभारी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एव कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति, माइक्रो आब्जर्वर के प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य प्रयोजनार्थ निमित्त सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दनादाधिकारी संबंधित सूची शीघ्र तैयार कर ली जाय। प्रशिक्षण कोषांग समीक्षा क्रम में मतदान दल, गश्तीदल/माइक्रो प्रेक्षक के प्रशिक्षण, सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में समान्य प्रशिक्षण एवं EVM/VVPAT प्रशिक्षण के हैण्डस ऑन तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की एकाउटिंग टीम एवं कोषांग से संबंधित अन्य कर्मियों को दिनांक 20.04.2024 तक प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेगें। सामग्री कोषांग द्वारा निर्वाचन प्रयोजनार्थ किये जा रहे कार्यो समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की सभी आवश्यक सामग्रीयों की आपूर्ति 21.04.2024 तक संभावित है। तत्पश्चात 28.04.2024 निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जायेगी। वाहन कोषांग समीक्षा क्रम में निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यकता अनुसार वाहनों की संख्या का आकलन एवं उपलब्धता हेतु की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। निर्देश दिया कि सम्यक विचारोंपरान्त तत्संबंधी अन्तिम सूची शीघ्र तैयार करते हुए वाहनों की ससमय उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बैठक में यह जानकारी दी गई कि कोशी बांध के भीतर निर्वाचन प्रयोजनार्थ (आंतरिक क्षेत्रों हेतु) आवश्यकतानुसार 11 नाव उपलब्ध है जिसके भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदान दिवस (07.05.2024) के अवसर पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित जिला स्वीप कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो गहन समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की मतदाता जागरूकता अभियान क्रियान्वयन में वैसे क्षेत्रों जहां 2019 लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ था, विशेष प्राथमिकता दी जाय।            ऐसे चिहित क्षेत्रों में जिला स्वीप कोषांग द्वारा नियमित अन्तराल पर लक्ष्य केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय, ताकि मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जा सकें। विधि व्यवस्था कोषांग अन्तर्गत शस्त्र सत्यापन की स्थिति, भेद्यता समूह की पहचान, मैपिंग तथा Critical मतदान केन्द्रो पहचान की स्थिति आदि के संदर्भ में समीक्षा की गई अवगत कराया गया की 679 शस्त्रों सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है निर्देश दिया गया की शेष के सत्यापन हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई की जाय। बैठक में अर्धसैनिक बलों के आवासन, बाहर से आने वाले पुलिस बल, होमगार्ड, सी॰पी॰एफ॰ के आवासन/परिवहन/शौचालय व्यवस्था हेतु की गई तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित नोडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की बलों के आवासन हेतु पर्याप्त संख्या में आवासन स्थल चिन्हित कर लिए गये है, एवं सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण कर ली जायेगी। आर्दश आचार संहिता कोषांग को निर्देश दिया गया की आर्दश आचार संहिता के प्रावधानों अनुपालन हेतु सतत् आवश्यक कार्रवाई की जाय, साथ ही पंजी के समुचित संधारण का भी निर्देश दिया गया है। वीडियो कैमरा एवं बेवकास्टिंग कोषांग को निर्वाचन निमित आवश्यकतानुसार विडियोंग्राफर का अकलन करते हुए तत्संबंधी सूची अविलंब तैयार करने का निदेश दिया गया है। मतदान केन्द्रों पर AMF उपलब्धता समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की वे अन्य संबंधित विभागों समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे कुछ मतदान केन्द्र जहाँ AMF के संदर्भ में कुछ कमी परिलक्षित हुई है, के समाधान हेतु अविलंब यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें। कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण कार्य विभाग EMF संदर्भ में पूर्व में दिये गये निर्देशों के अविलंब अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालय परिसर में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 116 गैर शैक्षणिक संस्थान जहां व्हील चेयर उपलब्ध नहीं है में तत्संबंधी उपलब्धता हेतु समीपवर्ती विद्यालय से टैग किया जाएगा इस हेतु आवश्यक कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।           बैठक में एमसीएमसी कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग सहित अन्य कोषांगों द्वारा किये कार्यो की समीक्षा की गई एवं सभी को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निवर्हन हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर अनिषा सिंह, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com