स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/ चिकित्सक/कर्मियों को किया गया सम्मानित

पटना:-जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/चिकित्सक/कर्मियों को सम्मानित किया गया. आयोजित समारोह में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिया, सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार, डीपीएम विवेक कुमार सिंह सहित जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी विपरीत एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय अथवा छट पूजा में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और यह सम्मान उनकी सेवा भावना का सम्मान है।          इससे प्रेरित होकर अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से संपादित करेंगे. उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिया ने कहा कि किसी भी विकसित राज्य एवं देश की प्रगति का मानक वहां के निवासियों का हेल्थ इंडिकेटर होता है. एक स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए वहां के निवासियों का स्वस्थ होना आवश्यक है.इनको किया गया सम्मानित:- संगीता देवी-आशा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारीशरीफ, सविता कुमारी-ममता, अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर, नीलम कुमारी-ए.एन.एम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अलावलपुर, फतुहा, कुमारी विभा-जी.एन.एम, गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी, आनंद कुमार भारती-एसटीएस, एलएनजेपी अस्पताल, राजवंशीनगर, चंद्रशेखर कुमार-एसटीएलएस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बख्तियारपुर, निशि अनल-प्रयोगशाला प्रवेद्यिकी, गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी, मनीष कुमार-केटीएस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौबतपुर, प्रीति जोशी, जिला समन्वयक, एनटीईपी, जिला यक्ष्मा कार्यालय, अगमकुआँ, अर्चना कुमारी, सीएचओ, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पोटही, पुनपुन, सुधा कुमारी-ए.एन.एम, टेलीकंसल्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र, अगवानपुर, बाढ़, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुल्हिन बाजार के डॉ. कौशल किशोर मिश्रा एवं डॉ. मोहम्मद कामरान, 102 एम्बुलेंस चालक अमित कुमार, 102 एम्बुलेंस के ईएमटी मुन्ना कुमार, संजीव कुमार सिंह-सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड, पीएसआई इंडिया की मेनेजर, प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन ज्योति कुमारी सहित अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि, शशि कुमार- डाटा ऑपरेटर, गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी, डॉ. एस.एस.राय-परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दनियावां, डॉ. दीपा सिंह- शिशु रोग विशेषग्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारीशरीफ, डॉ, निभा मोहन-स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषग्य, अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर, डॉ. गौतम कुमार-नेत्र रोग विशेषग्य, गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी, डॉ. एस. के .सत्यपाल-चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़, डॉ. अमरजीत चौधरी- चिकित्सा पदाधिकारी, सम्पतचक, डॉ, श्वेता प्रियदर्शी-चिकित्सा पदाधिकारी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरारी गुमटी, दानापुर, डॉ. विभु साकेत-चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना सदर, डॉ. कामिनी सिंह- चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन कार्यालय, पटना, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग, बबीता कुमारी-जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला कार्यान्वयन इकाई, आयुष्मान भारत, पटना, प्रेम कुमार-आरोग्य मित्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुनपुन, आयुष्मान भारत, पटना, सोनू कुमार-डाटा एंट्री ऑपरेटर, गर्दनीबाग अस्पताल, पटना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारीशरीफ से ए.एन.एम निशा कुमारी एवं सुषमा कुमारी तथा कायाकल्प के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संदलपुर-विजेता एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गर्दनीबाग 6-सी को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com