इस परिस्थिति में जो भी आगे आकर गरीब का मदद कर रहे है एक बहुत बड़ा मानवता का परिचय दे रहे हैं:- लक्ष्मण

डेस्क:- किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने बयान जारी कर कहा कि अभी इस परिस्थिति में जो भी आगे आकर गरीब का मदद कर रहे है चाहे जिस तरह करते हो वे एक बहुत बड़ा मानवता का परिचय दे रहे हैं। 

लेकिन मैं उसे मदद करने वाले से कहना चाहता हूं कि बिहार में जो लोग हैं वह किसी तरह अपना जीवन व्यतीत कर लेंगे लेकिन बाहर में जो बिहार के प्रवासी फंसे हुए हैं वह दाने-दाने के लिए मोहताज है सबसे पहले उन को मदद करना हम लोगों की प्राथमिकता है। अगर उनके अकाउंट में या किसी प्रकार से अगर उन लोगों को मदद किया जाता है तो यह बहुत बड़ा मानवता होगा।
उन्होंने कहा कि बाहर में फंसे हुए लोगों को अगर आप या हम या कोई 500/1000 रुपया भी भेजते हैं तो उनको कितना मदद मिलेगी और वह भूखे प्यासे नहीं तड़पेंगे समझिए कितना बड़ा उपकार होगा।
इसलिए मैं सभी से हाथ जोड़ कर विनम्र पूर्वक विनती कर कहना चाहता हूं कि सबसे पहले बाहर में फंसे हुए लोगों को मदद करने के लिए आगे आए।


Live Cricket