
सहरसा:- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। वाहन चेकिंग या गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी अपराधी अपने कारनामे से बाज नहीं आते दिख रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कहरा ब्लॉक रोड में वाहन चेकिंग के दौरान देसी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस सहित बाइक सवार अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब रहा। इसी मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाने में शुक्रवार को प्रेसवार्ता किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक आर्म्स सप्लायर सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में किसी को आर्म्स सप्लाई करने आ रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कहरा ब्लॉक के आगे गोदाम के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर बिरजू यादव, पिता-शिव कुमार यादव साकिन हसूलिया थाना कनरिया को चेक किया। उसके पास से एक देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

