हज यात्रा के लिए पहला जत्था 9 मई से होंगे रवाना 

अररिया:-मजहब ए इस्लाम के पांच बुनियादी अरकानों में हज करना फर्ज है जो सभी मालदार मुसलमानों पर मक्का मदीना जाकर हज करना फर्ज है, उक्त बातें वीर नगर विशहरिया भरगामा ब्लॉक स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज ए रहमानी के नाजिम मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने कही। उन्होंने कुरआन व हदीश का हवाला देते हुए कहा कि सभी मालदार मुसलमानों को जिंदगी में एक बार हज करने की नियत से मक्का व मदीना पहुंचना फर्ज बताया गया है। नेक नियति के साथ हज सारे उसूलों को पूरा करने से हाजियों के पिछले सभी गुनाह माफ करदिए जाते हैं। उन्होंने हज करने की फजीलत बयान करते हुए कहा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (स) से किसी ने मालूम किया की हजरत कौन सा अमल करना सबसे अफजल है तो उन्होंने बताया अल्लाह और उनके रसूल पर ईमान लाना फिर उन्होंने पूछा हर मुसलमानों के लिए कौन सा अमल करना सबसे अफजल है हजरत मोहम्मद साहब (स) ने जवाब दिया कि मकबूल हज करना है जो मुसलमान हज के सफर करने की ताकत रखता हो और सभी मालदार मुसलमानों पर हज करना फर्ज है, उन्होंने यह भी कहा इस वर्ष अररिया जिले भर से 239 हाजियों की टोली का पहला जत्था 9 मई से हज यात्रा पर रवाना होंगे।           उन्होंने यह भी कहा कि हर मुसलमानों की इच्छा होती है कि उन्हें जिंदगी में एक बार हज करने का मौका मिले। मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने यह भी कहा कि खुशनसीब होते हैं वह लोग, जिन्हें हज करना नसीब होता है। इसलिए हर सामर्थ्य लोगों को हज करना चाहिए जो कि फर्ज है। वहीं दूसरी और हाजी शब्बीर ने बताया कि अररिया जिला से मात्र 239 हज यात्री हज के सफर पर रवाना होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार बिहार को 12000 का कोटा था लेकिन पूरे बिहार से मात्र 3600 ही हाजी हज के लिए जा रहे हैं, जो पिछले साल से कम है। वही अररिया जिला से हाजियों का पहला जत्था 9 मई से रवाना होंगे जो कलकत्ता हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए जायेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com