फर्स्ट टाईम व युथ वोटरों को मिलेगी टी-शर्ट एवं टोपी:-डीएम

सहरसा:-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक स्वीप कोर कमिटि एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। स्वीप कोषांग द्वारा जिले में चलाये जा रहे मतदान जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम समावेशी बनाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए।सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आवष्यक न्यूनतम सुविधाए यथा छायादार शेड/शामियाना/पेयजल/बैठने की व्यवस्था/व्हील चेयर/स्वयंसेवक/छायादार जगह/फर्नीचर इत्यादि व्यवस्थाए मतदान दिवस से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लिया जाय। नोडल पदाधिकारी पीडब्लूडी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहरसा को मतदान के दिन दिव्यांग/गर्भवती एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने हेतु नि:शुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त, नगर निगम, सहरसा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सिमरी बख्तियारपुर एवं कार्यपालक पदाधिकारी-नगर पंचायत, नवहट्टा/बनगाँव/सौरबाजार/सोनवर्षा को निर्देशित किया गया की वे अपने स्तर से अपने क्षेत्राधीन मतदान केन्द्रों के पोषक क्षेत्रों में ई-रिक्सा पर बैनर/फ्लैक्स लगाकर रेडियो जिंगल के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान चलाया सुनिश्चित करेंगे। जिलान्तर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मी यथा बीएलओ, आशा, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, विकास मित्र, टोला सेवक, आवास सहायक, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर घर-घर जाकर एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत भागीदारी करने हेतु जागरूक करेंगे एवं मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधा से अवगत करायेंगे। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचलाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों/कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर युवा एवं महिला मतदाताओं को प्रेणादाई वार्तालाप के माध्यम से दिनांक 07.05.24 को जिला में होने वाले मतदान के दौरान मताधिकार हेतु प्रेरित करेंगे साथ ही जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट लगाकर भी मतदाताओं को मताधिकार उपयोग हेतु जागरूक करेंगे।
जिला/अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिलास्तर पर सभी मतदान केन्द्रों पर की जा रही स्वीप गतिविधि का अपने स्तर से अनुश्रवण करेंगे। साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तुलना में मतदान केन्द्रवार न्यूनतम 10 प्रतिषत भी0टी0आर0 की बढ़ोतरी करने वाले बीएलओ/जीविका दीदी/आंगनबाड़ी कर्मी/पंचायत सचिव/विकास मित्र एवं स्वीप गतिविधियों में संलग्न जिलास्तर के अन्य कर्मी को प्रेरित करते हुए चिन्हित करेंगे जिन्हें बिहार निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने वाले प्रत्येक प्रखंड के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुस्कार के रूप में ऐसे चिन्हित कर्मियों के स्वीप मद से क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रूपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा इस हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया है साथ ही फर्स्ट टाईम वोटरों/युथ वोटरों को मतदान के दिन उत्साहवर्द्धन के लिए टी-शर्ट एवं टोपी प्रदान किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com