जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोक सेवा अधिकार अधिनियम एवं लोक शिकायत निवारण अधिनियम संबंधित समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश
सहरसा:- जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोक सेवा अधिकार एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलो के वर्तमान निष्पादन स्थिति की गहन समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।      समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित विगत पैतालीस कार्य दिवस से अधिक विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित मामलों की कुल संख्या 28 है,जिसमें से 05 मामले शिक्षा विभाग/05 मामले नगर आयुक्त कार्यालय/03 मामले भू अर्जन कार्यालय/02 मामले जिला वन प्रमंडल/01 मामला जिला अल्पसंख्यक कार्यालय/01 मामला सिविल सर्जन कार्यालय/01 मामला जिला पंचायती राज कार्यालय/01 मामला जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका/01 मामला जिला कृषि कार्यालय/01 मामला जिला प्रबंधक,राज्य खाद्य निगम एवं शेष मामले अन्य कार्यालयों से संबंधित है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यालय प्रधान को उक्त वर्णित मामलों के अविलंब निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।   समीक्षात्मक बैठक के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है। लोक सेवा अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलो समीक्षा के क्रम में संचालित लोक सेवा केंद्रों के सुचारु संचालन एवं इसके सफाई व्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन/प्राप्त मामलो के सम्यक निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। आगे से आयोजित होने वाले उक्त वर्णित समीक्षात्मक बैठक में सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अनिवार्यत: बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।समीक्षा के क्रम में वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में गणन प्रपत्र प्राप्ति/अपलोडिंग कार्य में और तेजी लाए जाने एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।         आयोजित बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com