जिला स्वीप कोषांग एवं अन्य विभागों द्वारा निरन्तर किया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सहरसा:-लोकसभा आम निर्वाचन-2024 निमित्त जिलान्तर्गत तृतीय चरण में 07.05.2024 को होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से जिला स्वीप कोषांग एवं अन्य विभागों द्वारा निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ओर तेजी लाने के उद्वेश्य से जिलान्तर्गत विशेष स्वीप दिवस का आयोजन दिनांक 02.05.2024 से 07.05.2024 तक किया जा रहा है। उक्त विशेष अभियान के तहत मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व के संबंध में जागरूक करते हुए मतदान दिवस के अवसर पर उनकी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का ठोस प्रयास किया जायेगा। इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा वार/मतदान केन्द्र वार प्रर्याप्त संख्या में पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी यथा- सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी संबंधित बीएलओ/आशा कार्यकत्र्ता/जीविका दीदी/आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका/विकास मित्र/टोला सेवक/ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक/किसान सलाहकार/पंचायत सचिव/राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया है कि वे अपने संबंधित मतदान केन्द्रो के क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हे मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही मतदाताओं को मतदान की तिथि, समय, मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था यथा शुद्ध पेयजल, छायादार शेड, शमियाना, बैठने की व्यवस्था,दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वंय सेवक सहित व्हीलचेयर,रैम्प, तटबंध के अंदर निशुल्क नाव की व्यवस्था से अवगत करायेंगे ताकि मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जिलांतर्गत सभी मतदाताओं से जिला में तृतीय चरण के तहत 07.05.24 को होने वाले मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की गई है।