तेजतर्रार एसआई अविनाश कुमार के लिए बड़ी चोरी की घटना का उद्भेदन बना चुनौती

– डीजीपी के निर्देश पर गठित एसआईटी में है शामिल
– अब तक जिले के कई घटनाओं के उद्भेदन का बन चुके हैं हीरो
– बड़ी चोरी की घटना के पीड़ित को अविनाश से जगी बड़ी उम्मीद
– पूर्व के एसआई खुशबू कुमारी ने चोरी की घटना में बरती थी जमकर लापरवाही

सहरसा:-जिले के सबसे अधिक तेजतर्रार एसआई अविनाश कुमार के लिए सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर- 8/39 में घटी बड़ी चोरी की घटना का उद्भेदन करना चुनौती बन गया है। बता दें कि डीजीपी के निर्देश पर चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में तेजतर्रार एसआई अविनाश कुमार को शामिल कर किया गया था। उनसे उम्मीद की गई थी की चोरी की घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन होगा। चोरी की घटना में चोरी हुए लगभग 10 लाख नकद और लगभग 8 लाख के जेवरात की बरामदगी होगी। चोरों की भी गिरफ्तारी होगी। लेकिन एसआईटी गठित होने के एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद अब तक पुलिस का हाथ खाली है। चोर खपाने लगा बाजार में चोरी का 500 रुपए वाली नोट, पीड़ित को बाजार से मिला चोरी गया नोट:-पुलिस पीड़ित के घर लगातार पहुंच रही है।                       उनसे पूछताछ कर उन्हें ही मानसिक रूप से परेशान ही कर रही है। जबकि अब चोर चोरी किए हुए 500 रुपए के नोट को बाजार में खपाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है। जिसे पीड़ित ने बाजार से ही बरामद किया। क्या कहते हैं पीड़ित:-बाजार में पहुंचे अपना 500 रुपए के नोट को पहचान कर पीड़ित एसआईटी टीम के अधिकारियों तक उक्त बातें रखी है। पीड़ित चंचल सिंह की माने तो बाजार में उनके कुछ नोट दिखे। जिसे चोर बाजार में खपाने के लिए खर्च किया था। उक्त 500 रुपए के तीन नोट उनके हाथ लगे थे। जिसकी सूचना उन्होंने एसआईटी टीम में शामिल अधिकारी को भी दिया था। लेकिन पीड़ित की इस सूचना पर भी अब तक पुलिस पदाधिकारी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे चोरी की घटना का उद्भेदन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में घटना का आईओ सह एसआई खुशबू कुमारी ने बरती थी जमकर लापरवाही:-बता दें कि पूर्व उक्त घटना के आईओ सह एसआई ने जमकर लापरवाही बरती थी। घटना बीते 10 जुलाई की है। घटना के तुरंत बाद सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने एसआई खुशबू कुमारी को अनुसंधानकर्ता बनाया था। लेकिन अनुसंधानकर्ता खुशबू कुमारी पीड़ित की परेशानी से लापरवाह बनी रही। चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए उन्होंने पीड़ित से ही रुपए की मांग कर बैठी। साथ ही पीड़ित से चोरी गए रुपए की ही हिसाब किताब लेने में एक महीने से अधिक का समय बर्बाद कर दिया। जिसका फायदा चोर को मिला। वह चोरी किए हुए रुपए, जेवर और खुद को छिपाने में सक्षम हो गए। धरना प्रदर्शन के बाद मामला पहुंचा डीजीपी तक:-ऐसे में पीड़ित धरना प्रदर्शन कर पहले एसपी और डीआईजी तक अपनी शिकायत देकर घटना के उद्भेदन की गुहार लगाया था। लेकिन नतीजा सिफर रहा। पीड़ित थक चुके थे। जिसके बाद वे थकहार कर बीते दिन राजधानी पटना पहुंचे। डीजीपी से शिकायत किया। डीजीपी के निर्देश पर गठित हुआ एसआईटी टीम:-फिर डीजीपी के निर्देश पर एसपी हिमांशु ने सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था। जिसमें जिले के सबसे अधिक तेजतर्रार एसआई अविनाश कुमार को शामिल कर घटना के उद्भेदन का हार्ड टास्क दिया था। एक सप्ताह से गठित एसआईटी टीम का भी हाथ है खाली:-लेकिन एसआईटी गठित होने की भी प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह बीतने को है। तेज तर्रार एसआई अविनाश कुमार सिर्फ हाथ पांव ही चला रहे हैं। उन्हें अब तक चोर या चोरी गए सामान का कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है। जिसे जहां चोरों की बल्ले बल्ले है। वहीं पीड़ित दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं।        शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं पीड़ित और उनके परिजन:-पीड़ित और उनका पूरा परिवार शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट कर बर्बाद हो चुके हैं। जिससे उनके और उनके परिवार का मानसिक स्थिति भी अब पूरी तरह गड़बड़ा गई है। ऐसे में पुलिस पदाधिकारी भी पीड़ित को धैर्य देने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। अब देखना लाजमी होगा कि तेज तर्रार दरोगा अविनाश कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में कब तक घटना का उद्भेदन कर पीड़ित और उनके परिवार को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शांति देंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com