30 एवं 31 अगस्त को होगा बाबा गणिनाथ गोविंद के दो दिवसीय 92 वां जयंती समारोह

सहरसा:-अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा लोक देवता बाबा गणिनाथ गोविंद के दो दिवसीय 92 वां जयंती समारोह 30 एवं 31 अगस्त को धूमधाम से आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय समारोह में कोसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में मध्यदेशीय वैश्य समाज सहित भक्तगण भाग लेंगे। 30 अगस्त को बाबा गणिनाथ जयंती पर शोभा यात्रा सुपर बाजार स्थित कला भवन से चलकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वाहनों के काफिला एवं श्रद्धालुओं के संग बलहाडीह स्थित गणिनाथ गोविंदधाम पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो जाएगी। इसके बाद बाबा के जीवन पर आधारित 24 घंटे का जागरण, भजन-कीर्तन, अनुष्ठान एवं प्रवचन के साथ 31 अगस्त को हवन, संध्या वंदना के साथ संपन्न होगा। वही आगन्तुक भक्तों के स्वागतार्थ एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। जयंती की सफलता के लिए बाबा गणिनाथ गोविंदधाम के सभी सक्रिय एवं आस्थावान श्रद्धालु तैयारी में जुटे हैं। इस संबंध में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। समिति सदस्य एवं युवाओं की टीम जुटा हुआ है। इसके लिए कोसी क्षेत्र के गांव-गांव में बसे मध्यदेशीय वैश्य समाज एवं भक्तजनों को दो दिवसीय पूजनोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहाडीह मंदिर टोला में बाबा गणिनाथ गोविंद जी का भव्य संगमरमर से निर्मित मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इतिहास:-अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 100 साल पहले वैशाली जिले के महनार स्थित गंगा नदी के तट पर पलवैया में बाबा का विशाल मंदिर था। गंगा नदी के कटाव में बाबा गणिनाथ मंदिर विलीन होने लगी तो 15 दिन पूर्व जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहाडीह के झिंगुर दास के स्वप्न में पुष्पक विमान से बाबा पधारें एवं यहां पर प्रवास करने की इच्छा प्रकट किए एवं उसी दिन से बाबा बलहाडीह स्थित भूवनेश्वर दास के जमीन पर भक्तों का पूजा-अर्चना, प्रवचन सभी धार्मिक अनुष्ठान मंदिर बनाकर किये जाने लगा। बाबा गणिनाथ मंदिर भव्य संगमरमर की बनाई गई है। इसमें और भी अधिक कार्य किया जाना है। समारोह में समिति सदस्य संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, कैलाश साह, अजीत कुमार अजय, सुनील मित्रा, दीपक साह, हरेराम साह, भूपि साह, शंकर साह, कृष्ण मोहन साह, नरेश साह, मनोज मिलन, सुनील गुप्ता, वृजमोहन साह सहित जिले के सभी प्रखंड के समिति सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।