एनक्यूएएस को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को किया जा रहा है सुदृण

सासाराम:- लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकारी स्वास्थ्य तंत्र को लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सरकार को सफलता भी मिल रही है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर होती गुणवत्तापूर्ण सेवा की वजह से सदर अस्पतालों के साथ-साथ अनुमंडल अस्पताल ही नहीं, बल्कि प्रखंडों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ—साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अब लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं, और इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। लोगों को उनके घरों के नजदीक तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। इसके लिए सरकार बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने वाले सरकारी अस्पतालों को एनक्यूएएस यानी नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत सासाराम एवं डिहरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाने का प्रयास किया जा रहा है।          एनक्यूएएस प्रामाणिकता को लेकर सासाराम स्थित बौलिया, तकिया एवं सागर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ डिहरी के ईदगाह मोहल्ला एवं डालमियानगर (मकराईन) स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ जरूरी सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित:-शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। ताकि इन अस्पतालों में मरीज़ों के लिए सेवाएं बढ़ायी जाएं। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य संस्थाओं में किस प्रकार की गुणवत्ता में वृद्धि की जाए, संस्थानों में दी जाने वाली सुविधाओं को किस प्रकार नियमानुसार रखी जाए, दवाओं की उपलब्धता, सफाई, सभी स्वास्थ्य कर्मियों का ड्रेस कोड, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आदि को किस प्रकार बेहतर करना है इसकी जानकारियां दी जा रही है। साथ ही साथ इन अस्पतालों में इन सुविधाओं को भी मूर्त रूप देने की कवायद शुरू हो चुकी है। यूपीएचसी पर बढ़ेंगी सुविधाएं:-जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया पर अस्थाई परिवार नियोजन को लेकर अपनाई जाने वाली पीपी आईयूसीडी की सेवाएं शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सलाहकार तारिक अनवर ने बताया कि एनक्यूएएस को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस को लेकर बौलिया यूपीएचसी की टीम द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है। एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। तारिक अनवर ने बताया कि सासाराम के बौलिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीपी आईयूसीडी की सेवाएं शुरू कर दी गई है। और महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं। बाकी अन्य केंद्रों पर भी इसके अलावा कई सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों पर टाइफाइड, हिमोग्लोबिन, सिरम बिलुरुबिन, यूरिक एसिड सहित 63 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच की सेवाएं भी शुरू हो चुकी है। लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा:-प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो इसको लेकर सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसको बेहतर तरीके से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में डेवलप किया जा रहा है और चिकित्सकीय सुविधा भी काफी बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो के साथ-साथ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर भी लगातार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, और लाभान्वित भी हो रहे हैं, इसलिए यूपीएचसी के साथ-साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com