जमियत ए उलेमा भरगामा के तत्वाधान में इजलास ए आम आयोजित

अररिया:-जिले के भरगामा प्रखंड स्थित सरजमीं दारूल उलूम फैजे रहमानी वीर नगर विश्हरिया करबला मैदान में जमियते उलेमा भरगामा के तत्वाधान मे हाफिजों की दस्तारबंदी के मौके पर एक दिवसीय तालिमी बेदारी और इस्लाहे माशरा को लेकर एक अजीमुस्सान जलसा बीते देर रात दुआ के बाद सम्पन्न हो गया। इस मौके पर दारूल उलूम फैजे रहमानी मदरसा से कुरान की तालीम हासिल कर हाफिज बने कुल 4 हुफफाजे कराम की दस्तारबंदी की गई। पहली बार इस मदरसे से हाफिज बने दस्तारबंदी के दिलकश मंजर को इलाके के लोग और मुल्क के अन्य बड़े शहरों से तशरीफ लाए उलमाए कराम इसके गवाह बने। जलसा की सदारत मशहूर व मारूफ अंतरराष्ट्रीय स्तर के आलिम ए इस्लाम के बड़े मुफक्किर व मिल्लत इस्लामिया के विद्वान हजरत मौलाना मो खालिद नदवी (जो दारुल उलूम नदवते उलेमा लखनऊ उस्ताद हदीस) साहब ने की। उन्होंने कहा ईमान सबसे बड़ी दौलत है मुसलमानो के लिए। जबकि निजमत के फ्राएज मदरसा हाजा के संस्थापक अध्यक्ष जनाब मुफ्ती मो आरिफ सिद्दीकी साहब ने अंजाम दिए।
उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया। मदरसा के संस्थापक अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने कहा कि करोना काल के लगभग पांच वर्षों के बाद ये ऐतिहासिक जलसा का आयोजन कर मदरसा दारूल उलूम फैजे ए रहमानी, वीरनगर विश्हरिया अकरथापा मे हाफिज बने बच्चों को दस्तारबंदी की गई। जलसा को खिताब करने वाले उलमाओं में मुफ्ती इनामुल बारी कासमी,मुफ्ती नसीम सहित और दीगर उलेमा इकराम भी शामिल हैं। सभी उलमाओं ने कुरान की फजीलत और हाफिजों के बुलंद मर्तबा की चर्चा की। पूरे कुरान पाक को याद कर सीने में सजा लेना ये कोई मामूली बात नही है। मौके पर उलमाओं ने कुरान और हदीस की रौशनी में तालीम की अहमियत, इसलाहे माशरा और समाज में फैली गलत रस्मो रिवाज और कुरीतियों पर खास तौर से चर्चा की। उलमाओं ने कहा शादी विवाह में दिखाने के लिए फुजूल खर्ची और समाज में युवाओं के बीच तेजी से फैल रही नशा की आदत आज समाज के लिए एक नासूर बनता जा रहा है इसे समय रहते नही रोका गया तो आने वाली हमारी युवा नस्ल और बच्चे पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जलसा के माध्यम से दीनी तालीम और बेहतर तरबियत के साथ साथ बदलते दौड़ में आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा भी अपने बच्चों को दें ताकि दीन दुनिया और आखेरत में भी वो कामयाब हो।वही जमीअत उलेमा हिंद उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हसन असजद मदनी ने जलसा को खिताब करते हुए उपस्थित लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिसके पास ईमान की ताकत है वो इंसान दुनिया की कोई ताकत के सामने नहीं झुकता है,वो सिर्फ खुदा के सामने अपना सर झुकाता है। मौलाना हसन असजद मदनी ने भरगामा प्रखंड के वीरनगर बिषहरिया कर्बला मैदान में प्रखंड कमेटी भरगामा द्वारा आयोजित जलसा ए आम, हाफिजों की दस्तारबंदी, तालमी बेदारी व इस्लाहे मुआसरा के जलसा को संबोधित करते हुए कहा कि जंग ए आजादी में जमिअत ओलमा हिंद ने जो कुर्बानी दिया, दुसरी कोई भी तंजीम नहीं किया। भारत के विभाजन का सबसे ज्यादा विरोध हमारे पुर्वजों ने ही किया था,जंग ए आजादी में मुसलमानों की कुर्बानी बे मिसाल रही है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। मौलाना असजद मदनी ने कहा कि वतन से मोहब्बत करना इमान में दाखिल है,आजादी में बड़ी कुर्बानी मुसलमानों की है नफरत को बढ़ावा देने वाले कभी भी मुल्क का वफदार नहीं हो सकता है। जलसा का आगाज कलामे पाक की तिलावत से हुई। मंच का संचालन मौलाना अनवारुल हक नदवी ,हाजी अफजल ने संयुक्त रूप से किया। जमिअत ओलमा हिंद भरगामा के जेनरल सिक्रेट्री एस एम सलाउद्दीन ने इस्तकबालिया खोतबा पेश किया। जलसा को संबोधित करते हुए मुफ्ती तवारक हुसैन साहब ने कहा कि शादी विवाह में दहेज लेना देना दोनों हराम है बारात, बैंड बाजा, डिजे बजाना हराम है। इस पर रोक तबही संभव है जब हर व्यक्ति अपने आप में सुधार करेगा। जलसा को काजी ए सरियत मौलाना तौव्वाफ साहब, मुफ्ती इनामुल बारी साहब, मुफ्ती नसीम, मौलाना खालिद नदवी लखनऊ, मुफ्ती शमसाद आदि ने किया। इस अवसर पर शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित प्रखर समाजसेवी असलम बेग ने कहा कि शिक्षा इंसान को जीने का तरीका सिखाता है। जलसा में डॉ. अली हैदर नैयर, कामिल अख्तर साहब मुख्य रूप से उपस्थित थे। जलसा को कामयाब बनाने में मदरसा हाजा के एचएम हाफिज रफी आलम, मौलाना इकबाल कासमी, मास्टर आमीन,हाफिज मुजीबुर्रहमान व अतिथियों में प्रोफेसर जशीम उद्दीन,मास्टर एजाज़, इमतियाजुल हक़, हाफिज अब्दुल रकीब, मौलाना हाजी महिउद्दीन, मो. तारिक, कैसर सिक्रेट्री, मास्टर नैयर, तौकीर आलम, जुलफेकार, हाजी जुनेद, मास्टर समसुजमा साहब, हाजी कमाल, आजाद खान, हसनैन, मौलाना सफी उल्ला, हाजी अजीम, मास्टर असमद, मो समद,नईम, नजीब अमीर आदि की भुमिका सराहनीय रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com