18 करोड़ रुपये की लागत से कारू खिरहरि संग्रहालय का कराया जाएगा निर्माण:- मंत्री

सहरसा:-बिहार सरकार के कला संस्कृति और खेल मंत्री डा. आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा में 18 करोड़ रुपये की लागत से कारू खिरहरि संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। विभाग की टीम ने स्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कर लिया है। डीपीआर बन चुका है जल्द ही स्वीकृति देकर टेंडर कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जी टू भवन का निर्माण कराया जाएगा। हवाई अड्डा के समीप स्थल का चयन किया गया है। संग्रहालय बनने से यह इलाका पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। जबकि लोगों को अपने इलाके के पुरातत्व की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि मत्स्यगंधा के समीप कारू खिरहिर संग्रहालय बनाया गया था जो काफी छोटा है और वह भी कई वर्षों से बंद था। जिसे उन्होंने गत वर्ष खुलवाकर कर्मी की प्रतिनियुक्ति की है। मंत्री के कहा कि धरोहर के संरक्षण के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ी को यहां के इतिहास व पुरातत्व की जानकारी मिल सके। मौके पर श्रीकृष्ण झा, विनय झा, भगवानजी झा, पूर्व जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, राजीव रंजन मौजूद थे। पशु देवता के रूप में होती है पूजा:-संत कारू खिरहिर की पूजा पशु देवता के रूप में की जाती है। महपुरा में संत कारू खिरहिर का भव्य मंदिर बनाया गया है। जहां पूजा-अर्चना के लिए कोसी ही नहीं नेपाल व बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनके नाम पर संग्रहालय बनने से इस इलाके के लोगों को काफी जानकारी मिल पाएगी। इसके अलावा यहां उत्खनन में कई दुर्लभ मूर्ति, ताम्रपत्र आदि मिल चुका है। जिसे संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close