22 मई को धूमधाम से मनाया जायेगा महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती समारोह
सहरसा:-महर्षि मेंही योगाश्रम सह सद्गुरु रामानन्द स्वामी तपोभूमि सत्संग नगर सिमराहा मे 22 मई को महर्षि मेंही
परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। मीडिया प्रभारी चन्दन वर्मा ने बताया कि आश्रम के आचार्य स्वामी देवव्रत महाराज के सानिध्य मे 15 मई से चल रहे निःशुल्क ध्यानाभ्यास का समापन भी 22 मई सतगुरु जन्मोत्सव के अवसर पर किया जायगा। सतगुरु जन्मोत्सव को सतगुरू ज्ञान महोत्सव के रूप मे मनाया जायगा जिसकी सारी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सतगुरु ज्ञान महोत्सव के अवसर पर 22 मई को साधू संत व श्रद्धालूओ के द्वारा भव्य प्रभातफेरी गाजे बाजे के साथ आश्रम से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः आश्रम आयेगी। ज्ञान महोत्सव मे महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दूर-दूर से आए हुए सभी संतो का प्रवचन, ग्रन्थ पाठ, भजन-कीर्तन, सत्संग एवं सतगुरु महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला जायगा। वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे स्वामी देवव्रत महाराज अयोध्याधाम गए थे। अयोध्याधाम से संत भूषण दास जी महाराज ने श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से रामलला का प्रसाद ले आश्रम पधारे, देवव्रत महाराज के द्वारा कोसी क्षेत्र के सभी संतो को रामलला का प्रसाद दिया गया व चादर देकर सम्मानित किया गया।