निधन पर जताया शोक

दरभंगा:-जिले के बेनीपुर प्रखंड के अंतर्गत त्रिमुहानी ग्राम के वरिष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता प्रेमलाल यादव के निधन उपरांत उनके आवास पर बेनीपुर प्रखंड के राजद के वरिष्ठ नेता समाजसेवी कमल राम, विनोद झा उर्फ सेठ जी, प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव, नगर अध्यक्ष गयासुद्दीन उर्फ तनवीर ने उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर हालचाल जाना और दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य से रहने की सलाह देते हुए कहा कि बेनीपुर राजद परिवार में उनका बहुत बड़ी योगदान है इसलिए बेनीपुर राजद परिवार आपके इस दुख की घड़ी में हमेशा खड़ा रहेगा जब भी किसी भी तरह का सहायता की जरूरत हो तो अवश्य याद करियेगा। मुलाकात के समय प्रेमलाल यादव के भाई एवं राजद के पंचायत अध्यक्ष रामकिशोर यादव, महादलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव माधव सदा, अमन कुमार, कुशेश्वर यादव, राय जी, रामबाबू यादव, मदन सदा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।