अखिल को न्याय दिलाने को लेकर एआईएसएफ का समस्तीपुर समाहरणालय पर प्रदर्शन

समस्तीपुर:- एआईएसएफ जिला परिषद के द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र अखिल को न्याय दिलाने के लिए समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य अभिषेक आनंद ने किया। विदित हो कि विगत दिनों पूसा विश्वविद्यालय के होनहार छात्र अखिल शाह की मौत अस्पताल की कुव्यवस्था एवं विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण हो गई थी। इस प्रदर्शन में मौजूद एआईएसएफ जिला सचिव गौरव कुमार ने कहा कि छात्र अखिल एक प्रतिभाशाली छात्र था और मध्यम वर्ग का छात्र था उन्हें उनके न्याय मिलने तक हम लोग संघर्षरत रहेंगे उन्होंने कहा कि अखिल के परिजन को 50 लाख मुआवजा और उनके परिजन को एक सरकारी नौकरी मिले और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्दोष छात्रों पर झूठा मुकदमा वापस लिया जाए। साथ ही जिला कमेटी सदस्य अर्जुन कुमार ने कहा कि पूसा विश्वविद्यालय के कुलपति के विरुद्ध छात्र अखिल के मौत का जिम्मेदार मान कर कानूनी कार्यवाही किया जाए और विश्वविद्यालय में शीघ्र पठन-पाठन चालू किया जाए अगर हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एआईएसएफ अनवरत आंदोलन करेंगे।  मौके पर निखिल कुमार, अवधेश कुमार ,अभिषेक कुमार, संजीव, विजय कुमार ,विकेश, चंदन ,राजू कुमार ,सूरज ,कुंदन कुमार ,अभिषेक ,प्रवीण कुमार सहित दर्जनों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एआईएसएफ के इस प्रदर्शन को सीपीआई समस्तीपुर के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पार्षद और सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत पासवान और एआई वाईएफ के नेता संजय कुमार ने भी अपना समर्थन दिया प्रदर्शन के उपरांत एआईएसएफ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम समस्तीपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरा करने की मांग की है।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close