मरीजों को मिले हर सुविधाओं का लाभ और समुचित संतुष्टि ही एनक्वास का लक्ष्य:-डॉ. तुषारकांत

बक्सर:- जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस/एनक्वास) सर्टिफिकेट दिलाने की तैयारी जोरों पर है। इस क्रम में मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि डॉ. तुषारकांत उपाध्याय ने शहरी पीएचसी का दौरा किया। जिसमें उन्होंने यूपीएचसी के द्वारा तैयार चेकलिस्ट की समीक्षा की और उसके आधार पर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया।            जिसमें सभी बिंदुओं की प्रगति पर संतोष जताया। उसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों की टीम के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि अस्पताल पर मरीजों को सेवाओं व सुविधाओं का लाभ मिले और वो इनसे पूरी तरह से संतुष्ट हो यह एनक्वास का लक्ष्य है। जिसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना है। आगामी दिनों में राज्यस्तरीय टीम यूपीएचसी के असेंसमेंट के लिए आएगी। जिनकी स्वीकृति के बाद ही नेशनल टीम एनक्वास के सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन करने आएगी। इसलिए समय बर्बाद न करते हुए जो भी छोटी मोटी कमियां है, उन्हें दूर करें और चेकलिस्ट के आधार पर सेवाओं व सुविधाओं को बहाल करें। राज्य स्तर प्रमाणीकरण के लिए किया मूल्यांकन:-राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि डॉ. तुषारकांत उपाध्याय ने राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण के लिए यूपीएचसी की चेकलिस्ट का मूल्यांकन के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीएचसी में जांच की सुविधा, उपकरणों की उपलब्धता के साथ साथ उसके क्रियाशील होने का जायजा लिया। वहीं, उन्होंने ओपीडी, नियमित टीकाकरण कॉर्नर, दवाओं के स्टॉक रूम का भी निरीक्षण के साथ दवाओं के रखरखाव तथा वितरण पंजी का भी निरीक्षण लिया।         उन्होंने मरीजों से अस्पताल की सेवाओं को लेकर वार्ता की। साथ ही, उन्होंने अस्पातल में ड्यूटी पर तैयार चिकित्सकों की कार्यशैली की जांच की और उनके द्वारा मरीजों को दी जाने वाली पर्चियों को जांचा। कमियों को जल्द से जल्द किया जाएगा दूर:-सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि को आश्वत किया की इसबार बक्सर यूपीएचसी को एनक्वास सर्टिफिकेशन दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए कई माह से जिला व पीएचसी स्तर के अधिकारी और कर्मी लगे हुए हैं। ताकि, राज्य व राष्ट्रीय टीम के द्वारा मूल्यांकन के पहले मरीजों के लिए अनिवार्य सभी विषयें और बिंदुओं को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फिलवक्त जो भी थोड़ी बहुत कमियां देखी जा रही हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। ताकि, राज्य स्तरीय टीम के मूल्यांकन में बक्सर यूपीएचसी को पहला स्थान दिलाया जा सके।          मौके पर बक्सर एमओआईसी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डीसीक्यूए रुचि कुमारी, बीएचएम प्रिंस कुमार सिंह के अलावा सभी जीएनएम व एएनएम उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com