27 से 31 मई तक जिले में चलाया जायेगा मासिक स्वच्छता अभियान

सासाराम:- मासिक स्वच्छता दिवस को लेकर रोहतास जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवतियों से संबंधित मासिक स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को वैश्विक स्तर पर अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इसी उद्देश्य से रोहतास जिले में 27 से 31 मई तक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर युवतियों के बीच मासिक स्वच्छता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मासिक धर्म को लेकर युवतियों खासकर किशोरियों में संकोच को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी ले अनुसार जिले के तीन प्रखंड सासाराम, तिलौथू और चेनारी में मासिक स्वच्छता दिवस को लेकर छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता जरूरी:-डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की स्वच्छता संबंधित जानकारी काफी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर ध्यान नहीं दिया गया तो संक्रामक रोग होने के भी संभावना बनी रहती है इसलिए मासिक धर्म द्वारा स्वच्छता बहुत जरूरी होता है।           इन्हीं सब जानकारी को लेकर 27 से 31 में तक जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान युवतियों को मासिक धर्म से जुड़ी कई भ्रांतियां के बारे में तो बताया ही जाएगा साथ ही स्वच्छता को लेकर सेनेटरी पैड का इस्तेमाल सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।मासिक धर्म के प्रति किया जायेगा जागरूक:-पिरामल स्वास्थ्य के हेमंत कुमार ने बताया कि मासिक धर्म को लेकर अभी भी ज्यादातर किशोरियों एवं महिलाओं में संकोच देखा जाता है और इस विषय पर बोलने से भी संकोच करती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मासिक धर्म को लेकर युवतियों में जागरूकता का अभाव है जिस वजह से उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए जागरूकता अभियान के माध्यम से मासिक धर्म को लेकर युवक्तियों में संकोच को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वही सी थ्री के जिला समन्वयक श्याम सुंदर राय ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड को लेकर भी किशोरियों एवं महिलाओं में जागरूकता का अभाव देखा जाता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए संस्था के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेनेटरी पैड बैंक का संचालन किया जा रहा है जहां युवतियां आसानी से सेनेटरी पैड ले सकती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com