चाइना के साथ साइबर सरगनाओं का लोकल माड्यूल सक्रिय

साइबर ठगों को खाते उपलब्ध कराने वाली रांची की महिला समेत तीन गिरफ्तार

Ranchi:-साईबर क्रिमिनल को खाता उपलब्ध कराने वाली रांची की महिला समेत तीन अपराधी को सीआईडी की साईबर क्राईम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच में यह पता चला है कि चाइना के साथ साइबर सरगनाओ का लोकर माड्यूल सक्रिय है. महाराष्ट्र और यूपी में बैठे सरगना इस लोकल मॉड्यूल गिरोह का संचालन करता है।                                       साईबर थाना पुलिस जब 96.2 लाख ठगी की जांच शुरु की तो पहले कोलकाता से आरोपी को पकड़ा गया. इसके बाद महाराष्ट्र से इनदोनो के निशानदेही पर रांची की महिला को पकड़ा गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी में महाराष्ट्र ठाणे जिले के भाईदर थाना क्षेत्र के रहने वाले पाल प्रदीप मनीराम, बंगाल के कोलकाता सॉल्टलेक थाना क्षेत्र के अजय कुमार और रांची की एक महिला का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 6 मोबाइल, 5 कॉरपोरेट खाता से लिंक्ड सिम कार्ड, कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के credentials के आदान प्रदान एवं साईबर ठगी से संबंधित Whatsapp Chat और 9 कॉरपोरेट खाता से लिंक्ड हस्ताक्षर किये हुए चेकबुक पुलिस ने बरामद किया है.Whatsapp पर Link भेज फर्जी वेबसाईड के माध्यम से कराया निवेश:-सीआईडी के राँची साईबर क्राईम थाना (काण्ड संख्या 135/2024) पीड़ित संजीव कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. आरोपी पीड़ित से Whatsapp के माध्यम से संपर्क किया गया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया. पीड़ित के Whatsapp पर Link https:/poemsvip.vip के जरीय निवेश करते हुए 10 गुणा करने का प्रलोभन दिया. Whatsapp पर भेजे गये लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिये पीड़ित को विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को कहा गया. पीड़ित ने 96.2 लाख जमा किया. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़ित को भेजे गये Website https:/poemsvip.vip फर्जी है, जिसका IP Address Alibaba cloud, China है. घटना में प्रयुक्त Corporate Bank Account के ट्रांजेक्शन के IP के Server Japan, Hong Kong एवं China में पाया गया. आरोपी के पास से इस्तेमाल किए गये 15 अलग-अलग बैंक खातों के कॉपोरेट इंटरनेट Banking Credentials सहित कई आपत्तिजनक सबूत Whatsapp Chat पुलिस को मिले है. ICICI Bank account 627905017439 में 10 दिनों में 4, 067, 3088 करोड़ क्रेडिट हुआ है. National Cyber Crime Reporting Portal के अनुसार उपरोक्त खाता के विरुद्ध असम, केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एवं आध्र प्रदेश समेत अन्य राज्य में 13 शिकायते दर्ज है. Punjab National Bank account 0489202100000356 में 2 दिनों 5, 11,72, 388 क्रेडिट हुआ है. National Cyber Crime Reporting Portal के अनुसार उपरोक्त खाता के विरूद्ध असम, केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एवं आध्र प्रदेश समेत अन्य राज्य में 59 शिकायते दर्ज है।

इस अपराध शैली से बचने का तरीका:-
1. Whatsapp/Telegram/Google Ads के माध्यम से भेजे जाने वाले Investment Offer से संबंधित Advertisement के लिंक पर क्लिक न करें न ही लिंक के माध्यम से किसी Web Portal या Application पर Register करें।
2. Investment के नाम Whatsapp, Telegram के माध्यम से मिलने वाले Bank Account/UPI ID में पैसे जमा न करें।
3. अगर आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गए है तो इसकी शिकायत तुरंत Cyber Helpline No- 1930 या Website https://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें तथा इसकी लिखित शिकायत अपने नजदीकी थाना या Cyber Cell / Cyber Crime Police Station में करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com