जिलाधिकारी की अघ्यक्षता में आपदा प्रबंधन की हुई बैठक
सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अघ्यक्षता में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आहुत की गई जिसमें कई दिशा-निर्देश दिये गए। आसन्न मानसून को दृष्टि में रखते हुए शहर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संस्थापित नाली के ढ़क्कन के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया है। सफाई व्यवस्था में और बेहतरी लाने के उद्देश्य से वार्ड वार टीम में बढ़ोतरी करते हुए कचरा उठाव कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। शीधता करने का निर्देश दिया वार्ड वाइज टीम बनाने का निर्देश दिया गया। अवैध अल्ट्रासांउड संचालन में संलिप्त प्रबंधन के साथ साथ उन निजी नर्सिंग होम के विरुद्ध भी नोटिस करने का निर्देश दिया गया है।
आर डब्ल्यू डी आधारभूत संरचना बनगांव में सड़क पर गड्ढे को ठीक करने का निर्देश दिया गया, साथ ही नाला एनएच 327 के वरीय परियोजना पदाधिकारी को जल जमाव की समस्या से निजात हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में संभावित बाढ़ जन्य परिस्थिति को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के गोताखोरों का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नगर पंचायत के भी गोताखोरों, आपदा मित्र की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सीओ को भी दिया गया जरूरत पर उपयोग किए जाने वाले छठ घाट को भी चिन्हित करने का एवं गड्ढे वाले क्षेत्र में लाल झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में आपदा प्रबंधन अंतर्गत निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संभावित बाढ़ जन्य परिस्थितियों से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की गई।सामान्यत: बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रखंडों में नाव के भौतिक सत्यापन,आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित स्थलों के भौतिक सत्यापन, स्थानीय पीएचसी में जीवन रक्षक दवाओ की पर्याप्त उपलब्धता, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, लाइफ जैकेट, महाजाल का भौतिक सत्यापन करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हैं। कार्यपालक अभियंता (आरसीडी) को 15 जून से पूर्व पुल, पुलिया के मरम्मती हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। मच्छर भगाने हेतु फिलहाल पर्याप्त संख्या में फॉगिंग मशीन उपलब्ध है, उक्त हेतु केमिकल, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता भवन, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
