वृक्ष लगाओ धरा बचाओ:- डॉ. आशुतोष उपाध्याय

पटना:-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर पटना के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि

(१) वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

नग्न धरा पर तेज बरसात से, शुरू होता है मृदा क्षरण.

यह रुक सकता है यदि, धरती पहने हो हरित आवरण.

यही आवरण स्वच्छ करता है, हमारा दूषित पर्यावरण.

वृक्षारोपण अद्भुत उपाय है, यह करता है मृदा संरक्षण.

बिगड़ रहा है मृदा स्वास्थ्य, उसको आज बचाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(२) वृक्षों की अद्भुत है महिमा, हमको बताता एक सर्वेक्षण.

छब्बीस करोड़ टन ऑक्सीजन देता, दो करोड़ वृक्षारोपण.

२.६ टन कार्बन डाईऑक्साइड सोखता, एक एकड़ वृक्षारोपण.

टन भर कार्बनडाई ऑक्साइड सोख, स्वच्छ बनाता पर्यावरण.

बीस किलो धूल सोखता वृक्ष, इसका अहसान जताना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(३) स्कंदपुराण में वर्णित वृक्षों का, कराना होगा सबको ज्ञान.

पीपल, नीम, वट, बेल, आंवला, और आम का कर लो ध्यान.

करते कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित, इनका है यह योगदान.

आक्सीजन भी मिलती भरपूर, और नियंत्रित रहता तापमान.

भूमि क्षरण को रोक, पुनर्स्थापन की ओर कदम बढ़ाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(४) जल रहे हैं हमारे जंगल, हमको हो रहा भीषण नुकसान.

भारत के प्रबुद्ध वैज्ञानिकों ने, की है कारणों की पहचान.

वर्षा में कमी अधिक भूमि उपयोग, और बढता तापमान.

जलने से कार्बन का ह्रास और ग्रीन हाउस गैस से नुकसान.

ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को, नियंत्रण कर घटाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(५) प्राकृतिक व मानव जनित, आग लगने के होते दो कारण.

अधिकता दोनों की नुकसानदेह, आओ करें हम विश्लेषण.

प्राकृतिक आग सहायक है करने में, जैव विविधता संरक्षण.

जली वनस्पति बढ़ाती पोषक तत्व, नवीनमें बढ़ता संश्लेषण.

हो प्राकृतिक या मानवजनित आग, दोनों पर काबू पाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(६) कैसे आग पर नियंत्रण पायें?, क्या है इसका समाधान?

फायर अलर्ट सिस्टम द्वारा, निगरानी हो गई आसान.

जी आई एस और रिमोट सेंसिंग, करते सक्षम योगदान.

है आग लगाना दंडनीय अपराध, सजा का भी प्रावधान.

हम सबको मिलकर, इस समस्या से निजात पाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.

(७) जन जल जमीं जानवर जंगल, सबमें समन्वय रखना होगा.

आपस में हम सब निर्भर हैं, तथ्य सभी को समझना होगा.

मिलती रहे ऑक्सीजन सभी को, इसका ध्यान रखना होगा.

हो अग्नि शमन एवं मृदा संरक्षण, सदैव प्रयास करना होगा.

जंगलों का महत्त्व समझा, जागरूक व सक्षम बनाना होगा.

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.

न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com