ट्रिटमेंट सपोर्टर की भूमिका निभायेंगे टीबी को मात दे चुके लोग

सासाराम/ 03 जून। 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक एक निश्चित प्लान के तहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। टीबी उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग तो अहम भूमिका निभाई ही रहा है इसके साथ सरकार अन्य लोगों के साथ-साथ टीबी को मात दे चुके लोगों का भी सहयोग लेकर इस जानलेवा बीमारी के उन्मूलन के प्रयास में जुट गई है। इसी के तहत अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी टीबी चैंपियन की नियुक्ति की जाएगी और ये टीबी चैंपियन ट्रीटमेंट सपोर्टर की भूमिका निभाएंगे और अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने में भूमिका निभाते हुए सरकार के इस अभियान में योगदान करेंगे। इसके लिए टीवी विभाग से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को 30 से 31 मई तक पटना में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेंनिंग प्रदान कर दी गई है। यह मास्टर ट्रेनर अपने जिले मे टीवी बीमारी को मात दे चुके लोगों को टीबी चैंपियन बनाकर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगे और टीवी उन्मूलन में उनका सहयोग लेंगे। ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में कार्य करेंगे टीबी चैंपियन:-रोहतास जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत डीपीएस मोहम्मद आरिफ एवं एसटीएस सुधा कुमारी ने राज्य स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन लोगों ने बताया कि जिले में बनाए गए टीबी चैंपियन ट्रीटमेंट सपोर्टर की भूमिका निभाएंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण में बताया गया कि टीबी चैंपियन किस तरह से अपने जिले में कार्य करेंगे और इस बीमारी को जड़ से मिटाने में किस प्रकार से सहयोग करके इस टीबी उन्मूलन में अपनी भूमिका निभाएंगे।           सुधा कुमारी ने बताया कि रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में फिलहाल एक – एक टीबी चैंपियन बनाए गए हैं और राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश के बाद और टीबी चैंपियन बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह टीवी चैंपियन टीबी से पीड़ित मरीज को जागृत करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से वे लोग दवा का सेवन करके टीबी क मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह टीबी चैंपियन टीवी से पीड़ित मरीजों को दवा सेवन करवाने में भी सहयोग करेंगे 15 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं टीबी मरीज:-जिला यक्ष्मा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में 2015 से लेकर अब तक कुल 18745 टीबी के मरीज पाए गए हैं जिनमें से 15197 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज करा कर इस बीमारी को मात देकर बेहतर जिंदगी जी रहे हैं। वर्तमान में 2559 टीबी के मरीज चिन्हित है जिनका इलाज किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन में सबकी भूमिका की जरूरत:-सीडीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर ही रहा है इसके अलावा टीबी को मात दे चुके लोगों के साथ-साथ आमलोगों का भी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का सहयोग मिलेगा तो जिले को जल्द टीबी मुक्त बनाने का स्वप्न साकार हो सकेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com