नीति आयोग के संयुक्त सचिव सह सलाहकार कुंदन कुमार ने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा का किया गया निरीक्षण

कटिहार:-नीति आयोग के संयुक्त सचिव सह सलाहकार कुंदन कुमार ने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महिला, नवजात शिशु व गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से मिल रही मूलभूत सुविधाओं को देखकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे।   इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक विनय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, स्थानीय प्रखंड के बीडीओ, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, सीएचसी के एमओआईसी डॉ अजय कुमार सिंह, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई, पीरामल फाउंडेशन के अमित कुमार, मनीष कुमार सिंह, आजाद सोहेल एवं दिव्यांशु कुमार सहित अस्पताल के सभी नर्स एवं कर्मी उपस्थित थे। नीति आयोग की रैंकिंग में कटिहार जिला को मिला नौवां स्थान: सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ डीएन झा ने बताया कि नीति आयोग के जुलाई महीने के सर्वे के अनुसार, पूरे देश में कटिहार जिला को नौवां स्थान मिला है। टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, पोषण अभियान, आधारभूत सुविधाओं से संबंधित समीक्षा आदि कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन को लेकर राज्य स्तरीय रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित कराने की दिशा में कारगर पहल किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का बढ़ा मान व सम्मान: डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव, ई-संजीवनी कंसल्टेंसी, स्वास्थ्य पखवाड़ा अभियान, मिशन इंद्रधनुष, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), कोविड-19 टीकाकरण, लक्ष्य एवं कायाकल्प कार्यक्रम सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया गया है। जिस कारण राज्य में ज़िले का मान व सम्मान काफ़ी बढ़ा है। ज़िलें के सभी सरकारी अस्पताल को इसी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अब कोढ़ा सीएचसी को एनक्वास के लिए भेजा जाएगा। संयुक्त सचिव ने की अस्पताल परिसर के विभिन्न भागों की गहन जांच: एमओआईसी स्थानीय कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नीति आयोग के संयुक्त सचिव सह सलाहकार कुंदन कुमार के साथ ज़िले के वरीय अधिकारियों द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, ओटी, मातृ-शिशु देखभाल, ई टेलीकंस्लटेंसी, लैब, ओपीडी में जाकर बारीकियों के साथ जांच करने के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली इमरजेंसी सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के व्यवहार को लेकर कई लोगो से बातचीत कर जानकारी भी लिया गया। नीति आयोग के संयुक्त सचिव सीएचसी कोढ़ा के व्यवस्था देखकर काफ़ी ख़ुश औऱ संतुष्ट दिखे।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close