मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत के सरकारी आवास पर मना महापर्व छठ

डीएम धर्मपत्नी के साथ उपस्थिति दर्ज की, छठी मइया को किया अर्घ्य अर्पित

मुजफ्फरपुर:-वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के सरकारी आवास पर लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया। उनकी धर्मपत्नी डॉ. स्मृति पासवान और बड़ी शाली निहारिका जे. कुमार परवैतिन बनी और नियमपूर्वक छठी मइया को रविवार शाम तथा सोमवार सुबह गंडक नदी पर निर्मित घाट पर अस्ताचलगामी के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया।   पूजनोपरांत परवैतिन द्वय ने भगवान भास्कर से परिवार की खुशहाली के साथ राज्य और देश के कल्याण का वर मांगा। एसएसपी आवास पर मुजफ्फरपुर के जिला कलेक्टर प्रणव कुमार, उनकी धर्मपत्नी, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, परवैतिन डॉ. स्मृति पासवान के सुपुत्र सर्व स्वार्थ, सुता स्मृजा, पूज्य पिता नरेंद्र कुमार , पूजनीय माता नूतन पासवान , भाई नीतेश कुमार , भाभी सुचित्रा कुमार , परवैतिन सह बड़ी बहन निहारिका जे. कुमार , जीजा कैप्टन जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए और छठी मइया को अर्घ्य अर्पित करने के साथ अनुष्ठान में सराबोर नजर आए।   डॉ. पासवान ने तमाम आगन्तुकों को तिलक लगाकर उनके सुखी, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इसी क्रम में परवैतिन द्वय ने नियमपूर्वक महाप्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय बड़का पर्व के अंतर्गत 36 घंटे के उपवास को तोड़ा। उपवास खोलने के बाद पति जयंतकांत ने स्वयं महाप्रसाद वितरण की कमान संभाली और अनोखे एवं अनूठे अंदाज में अपने हाथों से एक – एक व्यक्ति को पूछ – पूछ कर प्रसाद दिया साथ ही उन्होंने भी उन सबों के कल्याण की कामना की। उधर छठ महापर्व को लेकर एसएसपी का संपूर्ण आवासीय परिसर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। चारों ओर छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। स्थानीय गंडक नदी के तट पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। एसएसपी जयंतकांत के परिवार प्रात:काल से ही छठ घाट की ओर डाला के साथ रवाना हो गए। सूर्य की लालिमा देखते ही व्रती डॉ. स्मृति पासवान , निहारिका जे. कुमार समेत तमाम श्रद्धालुओं के चेहरे पर प्रसन्नता झलकने लगी।    इससे पूर्व व्रती द्वय तथा परिवार के सदस्यों ने घंटों भगवान सूर्य के उगने का इंतजार जल में खड़े होकर किया। व्रती के जल से निकलने के बाद लोगों ने उनके पांव छुए। आशिष प्राप्त किया। इस दौरान व्रती द्वय ने पुरूषों को टीका लगाया तथा महिलाओं की मांग में सिंदूर दिया और उनके सुहाग की दीघार्यु होने की प्रार्थना की। अनुष्ठान पूरा होने के बाद स्वजनों में प्रसाद प्राप्त करने की होड़ लग गई। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्रती से आशीष लिया और अपने को धन्य किया। इधर छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने एसएसपी आवास के साथ गंडक नदी के घाट पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया था।   प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। घाट पर सफाई , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा रोशनी का भी खास इंतजाम दिखा। एसएसपी आवास पर प्रगाढ़ आस्था और भक्ति का त्यौहार छठ परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close