लम्बी अवधि के नए गर्भ निरोधक को मिली जबरदस्त सफलता

पटना:-लांच होने के लगभग एक साल के भीतर ही लम्बी अवधि के अस्थायी गर्भ-निरोधक साधन सब-डरमल इम्प्लांट और एमपीए सब-कुटेनियस ने सूबे की महिलाओं के बीच आशाजनक लोकप्रियता प्राप्त की है. हालांकि ये दोनों सुविधाएँ अभी केवल दो-दो जिले में ही उपलब्ध हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में इस वर्ष 10 जून तक 1 हजार 254 महिलाओं ने सब डरमल इम्प्लांट करवाया है. वहीँ 1 हजार 399 महिलाओं ने एमपीए सबकुटेनियस इंजेक्शन लगवाया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सब डर्मल इंप्लांट की सुविधा पटना और भागलपुर में तथा एमपीए सब-कुटेनियस की सुविधा केवल शेखपुरा एवं मुंगेर में अभी उपलब्ध है. महिला लाभार्थियों ने दिया सकारात्मक संदेश:-प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में 10 जून तक 1 हजार 254 महिलाओं ने सब डरमल इम्प्लांट पर भरोसा जताया है. पटना में 854 एवं भागलपुर में 400 महिलाओं ने अब तक इम्प्लांट का चुनाव किया है. वहीँ 1 हजार 399 महिलाओं ने मुंगेर एवं शेखपुरा में एमपीए सबकुटेनियस इंजेक्शन पर भरोसा किया है. शेखपुरा में 903 एवं मुंगेर में 496 महिलाओं ने एमपीए सबकुटेनियस इंजेक्शन लगवाया है. उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले वर्ष अक्टूबर से गर्भ निरोधक के रूप में लंबी अवधि के अस्थायी साधन में नया विकल्प लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।           इसमें राज्य के दो जिले पटना एवं भागलपुर के 4 अस्पतालों में फिलहाल सब-डरमल की सुविधा उपलब्ध है. जबकि एमपीए सब-कुटेनियस गर्भनिरोधक सुई लाभार्थियों को शेखपुरा एवं मुंगेर में उपलब्ध करायी जा रही है. इसकी शुरुआत नवंबर 2023 में शेखपुरा से की गयी थी.नहीं है कोई दुष्प्रभाव:-अंतरा के नये रूप और सरल साधन एमपीए सबकुटेनियस का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. अंतरा इंजेक्शन महिला की मांसपेशी में दी जाती है. जबकि एमपीए सबकुटेनियस मासपेशियों और स्किन के बीच में लगायी जाती है. इसमें दवाई पहले से लोडेड होता है. सूई देने और एक जगह से दूसरे जगह लाने-ले जाने में आसान होता है. इसे कोई भी महिला जो दो बच्चों के बीच लम्बी अवधि का अंतर रखना चाहती है, इसे अपना सकती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com