
खुर्शीद अंसारी और पावन बने विजेता

मधेपुरा:-जिले के सिंहेश्वर में आयोजित ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता जो 4 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चला जिसमें मधेपुरा सहरसा सुपौल सहित मेडिकल कॉलेज के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में सहरसा जिला के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से इस प्रतियोगिता के एकल विजेता के रूप में सहरसा के पावन कुमार ने मधेपुरा के सत्यार्थ को सीधे सेटों में 21_12,21_07 से हरा कर एकल विजेता बना। वही इस प्रतियोगिता के युगल मुक़ाबले में मधेपुरा के मौसम और शुभम की जोड़ी का सामना सहरसा के खुर्शीद अंसारी और पावन से हुआ जिसमे खुर्शीद अंसारी और पावन की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21_10,21_12 से हराकर युगल का खिताब अपने नाम किया। वही एकल में तीसरे स्थान पर मधेपुरा के गौरव कुमार रहे। सिंहेश्वर बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक दिलीप खंडेलवाल, शिव चंद्र चौधरी, राजेश कुमार उर्फ पप्पू झा, राजीव कुमार बबलू, सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे। मंच संचालन ऊर्जावान युवा गुंजन गोसावमी ने अपने वाणी से मौजूद खिलाड़ियों सहित उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ी को स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल और अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने नगद राशि, ट्रॉफी और रैकेट देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने पर सहरसा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, संघ के महबूब आलम जीबू, सुमन कुमार सिंह, दीपक कुमार, रणवीर सिंह राजा, उमर हयात गुड्डू ने खुर्शीद अंसारी और पावन को शुभकामना दिया।