जिले में बढ़ते अपराध को लेकर मोर्चा ने की बैठक

अररिया:-जिला मुख्यालय मे बाइक चोरी और झपटा मारने की घटना काफी बढ़ गई है। इसके बावजूद जिला पुलिस प्रशासन सुस्त है। जो जिले वासीयो के लिए काफी चिंता का विषय है। इसी संदर्भ में जिले की समाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा अररिया की अहम बैठक मोर्चा नगर कार्यालय में रविवार को की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन कुमार झा ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। प्रशासन की सुस्त रवैया की वजह से जिले में अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिला मुख्यालय में आए दिन चोरी व छिंतई की घटना प्रायः घटित हो रही है और जिला पुलिस प्रशासन सुस्त पढ़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस प्रशासन अपराधी को ढूंढने में नाकाम साबित हो रहे हैं । जहां एक और महिलाओं के गले से चेन व अन्य आभूषणों की दिनदहाड़े छिंतइ हो रही है वही जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों से मोटरसाइकिल की चोरी की जा रही है। जबकि जिला मुख्यालय में एसपी, डीएम, डीएसपी ,एसडीओ जैसे सारे पदाधिकारियों का निवास एवं कार्यालय मौजूद है। इसके बावजूद जिला मुख्यालय में अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जो काफी चिंता का विषय है। बैठक में मोर्चा उपाध्यक्ष अमित शाह, सचिव अविनाश कुमार उर्फ पप्पू साह, मोर्चा नगर अध्यक्ष पवन राय, विवेक शाह, आलोक तिवारी, मुन्ना ओझा, निर्मल साह, उत्तम सिंह, अर्जुन गुप्ता, एवं रिजवान आलम सबो ने चोरी व छिंतई की घटना पर रोक लगाने के लिए अपने अपने विचार प्रकट किए। सबो ने यह निर्णय लिया कि मोर्चा का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से कल मिलेगी और इसके रोकथाम पर अपना सुझाव एवं आवश्यक पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट कराएगी।