गोली मारकर हुई शिक्षक रामकुमार पासवान हत्या मामले के दो शूटर गिरफ्तार

– 1 लाख रुपए की दी गई थी सुपारी
– तीन शूटर ने ली थी सुपारी
– दो हुए गिरफ्तार, एक है फरार
– दो आरोपी पूर्व में जा चुके हैं जेल, एक ने न्यायालय ने किया था आत्मसमर्पण

सहरसा:-बीते 22 मार्च को जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला बागरौली गांव के निकट गोली मारकर शिक्षक रामकुमार पासवान की हुई हत्या मामले के दो मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि शूटर के एक अन्य साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी। जबकि इससे पूर्व दो प्राथमिकी के अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वही एक प्राथमिकी के अभियुक्त पुलिस दबिश से घबराकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। रविवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शिक्षक राज कुमार पासवान हत्या मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर मुख्य दो शूटर को गिरफ्तार किया था। किन-किन शूटर की हुई गिरफ्तारी:-उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटर जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी सोहराब खान के पुत्र दानिश खान और बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव निवासी कमलेश्वरी शर्मा के पुत्र सिवी कुमार थे।        क्या कहा शूटर ने:-उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार शूटर से जब कराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए एक लाख रुपए की सुपारी लेकर हत्या करने की बात स्वीकारी थी। साथ ही घटना में उन दोनों के अलावे एक तीसरे शूटर के भी शामिल होने की बातें बताई थी। हालांकि उनका तीसरा साथी अभी फरार चल रहे हैं। जिसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। क्या-क्या हुआ बरामद:-गिरफ्तार शूटर से एक बाइक और एक मोबाइल जब्त की गई थी। क्यों हुई थी हत्या:-उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों शूटर ने बताया कि जमीनी विवाद और आपसी विवाद के कारण हत्या की सुपाड़ी लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। पूर्व में तीन आरोपी जा चुके हैं जेल:- वही डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व में भी प्राथमिकी के अभियुक्त बेला बागरोली गांव निवासी जीवन शर्मा के पुत्र महादेव शर्मा की गिरफ्तारी 23 मार्च को ही कर ली गई थी। जिन्हें जेल भेज दिया गया था। हालांकि 29 मार्च को भी घटना में शामिल प्राथमिकी के एक अभियुक्त स्व बद्री शर्मा के पुत्र सिकेंद्र उर्फ सिकंदर शर्मा की गिरफ्तारी हुई थी। जिन्हें जेल भेजा गया था। वहीं 29 मार्च को ही पुलिस दबिश से घबराकर बेला बागरोली गांव निवासी स्व नागेश्वर पासवान के पुत्र सच्चिदानंद उर्फ सदानंद पासवान न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com