सूबे के 14 मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क उपलब्ध है प्रसव पूर्व जांच की सुविधा

पटना:- मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को रोकने तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों ने भी गहरी रुचि दिखाई है। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच राज्य में कार्यरत 15 मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ने सबसे ज्यादा 12 हजार 798 संस्थागत प्रसव कराए हैं। वहीं 12 हजार 78 प्रसव के साथ दूसरे नंबर पर बेतिया का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल है। यहां प्रसव के दौरान होने वाली गर्भवतियों के मौत का आंकड़ा भी शून्य है। इसके अलावा राज्य के सबसे बड़े पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय वर्ष 23—24 में कुल 4 हजार 609 प्रसव हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ये आंकड़े मेडिकल कॉलेजों की बेहतरीन कार्यशैली और उन्नत सुविधाओं को दिखाता है। इस संबंध में एम्स, पटना में एडिशनल प्रोफेसर व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ इंदिरा प्रसाद बताती हैं कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जिला व अन्य अस्पतालों के बनिस्पत विशेषज्ञों की उपलब्धता, बेहतर इंफ्रा और कुशल नर्स और पारामेडिकल स्टॉफ होते हैं। ऐसे में गर्भवतियों के प्रसव में आसानी और उचित प्रबंधन संभव हो पाता है, जिससे मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने में सहायता मिलती है।          मेडिकल कॉलेजों में आयोजित एक्सटेंडेड पीएमएसएमए ने दिखाई राह दरअसल मेडिकल कॉलेजों में संस्थागत प्रसव कराने आने वाली गर्भवतियों का ध्यान मेडिकल कॉलेजों में होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम ने खींचा है। इसके तहत मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक महीने की 9 तथा 21 तारीख को विशेष अभियान संचालित किया जाता है जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं का गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच तथा इसके दौरान जटिल प्रसव वाली महिलाओं की लिस्टिंग कर उन्हें उचित उपचार और देखभाल प्रदान की जाती है। इस अभियान में उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की हेमोग्लोबिन, सिफलिस, रक्तचाप, यूरिन जांच के साथ एब्डोमेन परीक्षण भी किया जाता है।
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कुल प्रसव की संख्या
1. एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर 12798
2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बेतिया 12078
3. गवर्मेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पूर्णिया 7996
4. डीएमसीएच, दरभंगा 6687
5. पीएमसीएच, पटना 4609
6. जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर 4514
7. एनएमसीएच, पटना 4222
8. अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज, गया 3579
9. एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं एलएसके हॉस्पिटल, किशनगंज 1831
10. भगवान महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, पावापुरी 1435
11. आईजीआईएमएस, पटना 640
12. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पटना 513
13. नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोहतास 484
14. जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा 314

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com